
07 मई को शाम 6 बजे 8 बजे तक #ECI द्वारा #MainBhiElectionAmbassador कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा
02 मई 2024:- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा #MainBhiElectionAmbassador कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पत्र जारी कर स्वीप कोषांग/मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक समेत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु दिनांक 07.05.2024 को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी Social Media Handles पर #MainBhi ElectionAmbassador Social Media Campaign संचालित करने का निर्णय लिया गया है। #MainBhiElectionAmbassador कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना तैयार कर सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में स्वीप एक्टिविटी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विद्यालयों/महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वहां के बच्चों के साथ साथ उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने हेतु…
उपायुक्त ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने हेतु ज्यादा से ज्यादा स्वीप एक्टिविटी किया जाय, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, BAG का गठन, VAF बैठक की वीडियो, स्थानीय और रीजनल भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रमों को संचालित करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिले के सभी स्टेक होल्डर्स (चैंबर ऑफ कॉमर्स, JSLPS, NULM के अलावा जिले के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन का वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल मीडिया साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें।
सोशल मीडिया कैंपेन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 07 मई 2024 को शाम 06 बजे 08 बजे तक #ECI द्वारा #MainBhiElectionAmbassador कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा। सोशल मीडिया कैंपेन को सफल बनाने के लिए सभी की भूमिका अहम है, सभी के सहयोग और समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत् गतिविधियाँ संचालित की जाएं, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, Drawing, Poster Making, Badge Making, Cartoon Making, अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी, आदि गतिविधियाँ सम्मिलित हों। उक्त सभी गतिविधियाँ दिनांक 07.05.2024 के पूर्व सम्पन्न करा ली जाएं तथा इससे संबंधित सामग्रियों को दिनांक 07.05.2024 को संध्या 06 से 08 बजे के बीच #MainBhiElectionAmbassador के साथ Social Media Handles पर अपलोड कराया जाय।
साथ ही पूर्व में स्वीप के तहत् किए गए गतिविधियों के फोटो एवं वीडियो भी उक्त #MainBhiElectionAmbassador अभियान के क्रम में अपलोड किए जा सकते हैं। जिलों द्वारा SVEEP के तहत् विद्यालयों में कराए जा रहे प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित करें।
सरायकेला : स्वीप” अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता अभियान

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!