
जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव आगामी 24 मई (शनिवार) को होगा. इस बार सभी पदों के लिए चुनाव होने हैं. इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार को स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में आदित्यपुर अटल पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.
बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए चुनाव कराने की सहमति बनी. साथ ही बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष (चार पद) और सचिव (11 पद) के लिए चुनाव होना है. बैठक में तय किया गया कि नामांकन पत्र मंगलवार से उपलब्ध रहेगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख शुक्रवार (23 मई) तक लिया जा सकेगा. नामांकन पत्र की राशि दो हजार निर्धारित किया गया है. इसमें नए सदस्यों को मताधिकार की अनुमति नहीं होगी न ही वे किसी पद के लिए दावेदारी कर सकेंगे.
ये रहे मौजूद
बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के अरुण कुमार माझी, विपिन कुमार वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडू (केबु), नविन प्रधान, संजय मिश्रा, प्रमोद सिंह के साथ निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव एमडी रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, आईटी प्रभारी आशीष झा, राहुल चंद्रा , अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, संतोष साहू, रविकांत गोप, विजय कुमार साव, जगन्नाथ चटर्जी, शंभु सेन आदि मौजूद रहे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!