
मोहम्मद रमजान अंसारी 9 मतों से चुनाव हार गए
सरायकेला- खरसावां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सत्र 2025- 27 के लिए तीन पदों पर शनिवार को हुए चुनाव में मनमोहन सिंह राजपूत लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार मेहता को भी निर्विरोध चुना गया. वहीं महासचिव पद को लेकर लगातार जारी गतिरोध के बीच अन्ततः बैलेट पेपर के जरिए चुनाव हुआ, जिसमें निवर्तमान महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी 9 मतों से चुनाव हार गए और प्रमोद सिंह पहली बार निर्वाचित महासचिव चुने गए.
चुनाव में कुल 52 पत्रकारों ने हिस्सा लिया
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुए चुनाव में कुल 52 पत्रकारों ने हिस्सा लिया. एक मत को छोड़ कुल 51 में से 30 वोट प्रमोद सिंह को मिले, जबकि 21 वोट रमजान अंसारी को मिले. इस चुनाव के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार थे जबकि दंडाधिकारी के रूप में विजय पॉल थे. वहीं पर्यवेक्षक के रूप में एमडी दिलदार अंसारी, संतोष कुमार एवं के दुर्गा राव मौजूद थे.
सभी पत्रकारों की जीत – मनमोहन
लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि यह उनकी नहीं जिले के पत्रकारों की जीत है. हर हाल में पत्रकारों के हित की बात होगी. दो कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा इस बार बाकी बचे कार्य करने हैं. इस बार पत्रकार नगर की परिकल्पना है क्लब से जुड़े पत्रकारों को जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार है बस कुछ अड़चने हैं जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने छूटे सभी पत्रकारों से सदस्य बनने और ताकत बढ़ाने की अपील की. वहीं रमजान अंसारी की हार पर उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का अंदरूनी मामला है.
उन्होंने 4 साल संगठन को अपनी सेवा दी है. उनके साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा. रास्ते बंद नहीं हुए हैं. उनके लिए हम सब मिलकर एक बेहतर पद का सृजन करेंगे और ससम्मान उन्हें पद दी जाएगी. साथियों में बदलाव की इच्छा थी उनके लिए सम्मान और श्रद्धा में कोई कमी नहीं होगी.
जो विश्वास पत्रकारों ने दिखाया, उसका सम्मान होगा – प्रमोद सिंह
इधर महासचिव निर्वाचित होने के बाद प्रमोद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के साथियों ने उन पर जो आस्था और विश्वास जताया है उनका पूरा सम्मान किया जाएगा. सभी पत्रकारों के सुख-दुख में दिन- रात खड़ा रहूंगा हर हाल में पत्रकारों के हित की बात होगी.
हार स्वीकार है, कोई मतभेद नहीं पूरी टीम को बधाई – रमजान
इधर अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने बताया कि हमने शून्य से शिखर तक इस संगठन को पहुंचाया. कहीं भी भेदभाव नहीं होने दिया. कुछ साथियों को नाराजगी रही होगी मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. यह संगठन और ऊंचाई प्राप्त करे इसके लिए पूरी टीम को बधाइयां एवं शुभकामनाएं.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!