
सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के दिए गए निर्देश
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का बिंदुवार समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, श्रम अधीक्षक, समाज कल्याण, समाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी तथा सभी महिला पर्यवेक्षक को आपसी तालमेल स्थापित कर आमजनों को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
आवश्यक जानकारियां साझा कर लोगों को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर हेल्पलाइन लाइन, सी-विजिल, सक्षम एम, आदर्श आचार संहिता के क्रम बरते जाने वाली सावधानियां समेत विभिन्न आवश्यक जानकारियां साझा कर लोगों को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें। आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता के उपरांत मतदान की तिथि, मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी दें, इसके अतिरिक्त दिव्यांग, वृद्धिजन तथा निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के प्रवधान के बारे में जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करें।
इस क्रम में वोटर अवैयरनेस फोरम (VAF) के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारी कर्मी तथा उनके परिवार के सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्री अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!