निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध, निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तैयारियों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक कोषांगों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी तैयारियां समय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने 08- रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता पर्ची वितरण, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु रूट-चार्ट, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल तथा वाहन टैगिंग आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने SVEEP के तहत जागरूकता उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, विभिन्न मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी, सुरक्षा बल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कमरों, शौचालय, बाथरूद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने,
सभी CAPF सेंटर्स पर भी पानी टेंकर समेत अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रों पर महिला/पुरुष एवं PWD के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहनों की टैगिंग, सहायक उपकरणो तथा वॉलिंटियर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, डिस्पैच सेंटर से निकलने वाले सभी पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पहुंचने तक की जानकारी सुनिश्चित करने तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिए।
अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेक नाका
बैठक के दौरान उपायुक्त ने FST/SST दल की संख्या बढ़ाने, नियमित निगरानी रखने, तथा अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित विभिन्न चेक नाका पर सभी वाहनों का सघनता से जाँच करने, चेक नाका पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा औचक निरिक्षण करने तथा आदर्श आचार-सहिंता के उलंघन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए। अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 25 मई को मतदान होना है,ऐसी स्थिति में निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें। निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
मौक़े पर नगर प्रशासक (आदित्यपुर) आलोक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार , निदेशक (DRDA), निदेशक (ITDA), अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल), उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!