जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता और उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-22 के सफल संचालन के निमित्त चरणवार तैयारियों एवं सुरक्षा दृष्टिकोण आधारित विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को लेकर समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
मैप का अवलोकन करते हुए बेहतर रूट चार्ट निर्धारित करने का निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मैप का अवलोकन करते हुए बेहतर रूट चार्ट निर्धारित किया जाए। उन्होंने बताया कि रूट चार्ट निर्धारण में यह स्पष्टता होनी चाहिए कि किन जगहों पर बड़े या छोटे वाहन का प्रयोग किया जाएगा और मतदान कर्मियों का मतदान केंद्र पर आवागमन हेतु कैसी व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी ? इसके साथ ही बैठक में चिन्हित शैडो एरिया में कम्युनिकेशन प्लान के अलावे क्लस्टर पॉइंट पर क्या-क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है, सहित अन्य बिंदुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों संग जानकारी को साझा किया गया।
….ताकि छोटी से छोटी भी गलती न हो
उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया, मतपेटी के ऑपरेशनल सिस्टम, तथा विभिन्न प्रपत्रों की विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करने का निर्देश दिया, ताकि छोटी से छोटी भी गलती न हो. उपायुक्त ने कहा प्रशिक्षण के दौरान बड़ा और छोटा मतपेटी से मोक ट्रायल करें।
दायित्वों का निर्वहण ईमानदारी पूर्वक करने की हिदायत
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारी पदाधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहण ईमानदारी पूर्वक करें, उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी RO सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ चिन्हित वेरिएबल बूथ का समय-समय पर निरीक्षण कर बुथ पर किए गए तैयारियों का जायजा लेकर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करें. उन्होंने सेंसेटिव, हाइपरसेंसेटिव एवं वेरिएबल बूथ के सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए कार्य योजना निर्धारित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
उक्त के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन को लेकर पूरी तैयारियों सहित सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं प्रखंड स्तर पर जो अन्य प्रशासनिक तैयारियां की जानी है, उस निमित्त प्रशासन पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन कोषांग द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका पालन करे ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य को संपन्न किया जा सके।
पूर्वी सिंहभूम: धालभूमगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पंचायतवार प्रत्याशियों के नामांकन की समीक्षा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!