
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक
भावी मतदाताओं का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री फील्ड फॉर्म 6 नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला अंतर्गत सभी + 2 विद्यालयों/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी योग्य युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है. ऐसे में इस कार्य को और गति देने व शत प्रतिशत योग्य भावी मतदाताओं का वोटर कार्ड बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नें सभी प्रधानाचार्य को विद्यालय एवं महाविद्यालय अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य विद्यार्थी (भावी मतदाता) का नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार ससमय पूर्ण करने के निदेश दिया।
युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से…
उन्होंने कहा कि सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से भी भावी मतदाताओं का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री फील्ड फॉर्म 6 जिला में उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध कराए गए प्री फील्ड फॉर्म 6 में सभी विद्यार्थियों की विवरणी भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय को वापस की जानी है, जिसकी एंट्री ईआरओ द्वारा करायी जायेगी।
इसके अलावे खाली फॉर्म 6 भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी + 2 विद्यालय/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय को भेजी गई है.उक्त प्रपत्र में वैसे विद्यार्थियों की विवरणी भर कर जमा की जायेगी, जिनका विवरण प्री फील्ड फॉर्म 6 के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है एवं वे मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को निर्वाचन प्रणाली एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं यथा- रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल करने में आवश्यक सहयोग की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!