प्रतिनियुक्त सेक्टर मैजिस्ट्रेट को चुनाव संबंधी बारीकियों को लेकर डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से की ब्रीफिंग
मतदान कार्यों में लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मियों को सफल व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर दी शुभकामनाएं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से बनाए गए दो डिस्पैच सेंटर काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में चुनाव से संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के आयोजन में आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी उनके साथ टैग किए गए पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें।
सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश
उपायुक्त ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने और ध्यान देने योग्य बातों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए अनिवार्य रूप से चुनाव में प्रयोग होने वाले आवश्यक सामग्रियां लेकर सीधा क्लस्टर पहुंचे। क्लस्टर में पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले दिन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्य योजना तैयार करते हुए ससमय मतदान शुरू कराने के बारे में कहा। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया, इसके लिए उन्होंने ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनरों की मदद लेते हुए अपनी सभी दुविधाओं को दूर कर लेने का निर्देश दिया।
जिले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति-एसपी
उन्होंने मतदान को निष्पक्ष संपन्न कराने एवं बैलट पेपरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के जोनल दंडाधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया और मतदान के दिन अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान क्रमवार किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। एवं बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतिपल आप की सुरक्षा के लिए तैनात है इसलिए निर्भय होकर आप अपने कार्यों का निर्वहन करें
पुलिस अधीक्षक ने किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!