प्रथम पाली में गम्हरिया प्रखंड के PO एवं P1 का प्रशिक्षण संपन्न
आगामी लोकसभा चुनाव के तहत प्रशिक्षण कोषांग सरायकेला-खरसावां द्वारा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार को N. R प्लस टू हाई स्कूल में प्रथम पाली में गम्हरिया प्रखंड के PO एवं P1 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। गम्हरिया प्रखंड से 237 PO एवं 236 P1 सम्मिलित हुए । इसी प्रखंड से प्रथम पाली में 41 महिला PO एवं 84 महिला P1 प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। आज द्वितीय पाली में गम्हरिया प्रखंड के ही P2 एवं P3 मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण हुआ, जिसमें 136 पुरुष द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 75 द्वितीय महिला मतदान पदाधिकारी तथा 299 पुरुष तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं 95 तृतीय महिला मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त किए ।
चार प्रकार के ए,बी,सी,डी ईवीएम की विस्तृत जानकारी
आज के प्रशिक्षण का अवलोकन करने के लिए प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त एन आर प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे।उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई तथा चार प्रकार के ए,बी,सी,डी ईवीएम की विस्तृत जानकारी दी। आज के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा डमी पेपर के माध्यम से मतदान पदाधिकारी को विभिन्न प्रपत्र भरने की पूरी जानकारी दी गई साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन में जो भी शंका रह गई थी उसका समाधान किया गया।
उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा ,अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी ,अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल ,अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार ,घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!