अध्यक्ष बने सोनाराम बोदरा और उपाध्यक्ष मधुश्री महतो
उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचित सदस्य को सौंपा प्रमाण पत्र, कराया गया शपथ ग्रहण
समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष अरवा राजकमल के उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए दो पालियों में चुनाव सम्पन्न हुआ। पहली पाली में जिला परिषद अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ, जहां सभी 17 सदस्यों में दो सदस्यों (असित सिंह पात्र एवं सोनाराम बोदरा) ने नामांकन किया। मतगणना समाप्त होने के पश्चात सोनाराम बोदरा को निर्वाचित घोषित किया गया। ज्ञात हो कि सोनाराम बोदरा को 17 में कुल 13 मत प्राप्त हुए, वहीं असीत सिंह पातर को 04 मत प्राप्त हुए। उपायुक्त ने निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शपथ ग्रहण कराया, साथ ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनायें दी।
Jamshedpur’s Old Age Home | Mashal News |
उपाध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों ने किया नामांकन
मधुश्री महतो बनीं जिला परिषद उपाध्यक्ष
ज्ञात हो कि दूसरी पाली में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, जिसमें कुल तीन सदस्यों (पिंकी लायक, मधुश्री महतो एवं स्नेहारानी महतो )ने नामांकन किया। मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् मधुश्री महतो को निर्वाचित घोषित किया गया। उपायुक्त ने निर्वाचित सदस्य को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शपथ ग्रन्थ कराया साथ ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन की और से शुभकामनायें दी। मधुश्री महतो को सर्वाधिक 07, स्नेहा रानी महतो को कुल 06 एवं पिंकी लायक को 04 मत प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सबका माना आभार
उपायुक्त ने सभी सदस्यों को मतदान में भाग लेने एवं शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया, वहीं मीडिया प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनने एवं सभी सूचनाएं सममय आमजन तक प्रसारित करने हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद, संदीप कुमार दोराइबुरु, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!