सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत 73.26 फीसद हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत तीसरे चरण में जिले के सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, राजनगर और कुचाई प्रखंडों में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिले में अपराह्न तीन बजे तक 73.26% मतदान हुआ.
मतदान अपराह्न 03:00 बजे तक
◆ सरायकेला – 79.05%*
◆ खरसावां – 72.74 %*
◆ कुचाई – 65.91%*
◆ राजनगर – 73.61%*
◆ गम्हरिया – 73.11%
★जिला औसत- 73.26%
मौसम का तापमान जैसे – जैसे चढ़ता गया। मतदान का प्रतिशत भी वैसे – वैसे बढ़ता गया। नतीजा यह रहा कि जिले में वोट का प्रतिशत दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग, पुरूष व महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता व कर्मियों का जताया आभार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदाताओं, मतदानकर्मी व पदाधिकारियों, पुलिस जवान एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिले के अनुरूप चुनाव के दिन अपनी भूमिका निभाई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह दिख रहा था।
Jamshedpur Panchayat Election 2022| मिलिए जिप प्रत्याशी Aparna Guha से |Mashal News |
मतपेटियों में बंद हो गई प्रत्याशियों की किस्मत
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण में सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर और गम्हरिया प्रखंडों में मंगलवार को मतदान के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। उनके भाग्य का फैसला आगामी 31 मई को मतगणना के साथ होगी। मतदान के बाद मतपेटी को काशी साहू कॉलेज में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!