
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में किया गया संशोधन
आधार से मतदाता पहचान पत्र को लिंक कराने के लिए प्रक्रिया यहां झारखण्ड में भी चलाई जाएगी. इसके लिए ज़िला उपायुक्तों को बाकायदा निर्वाचन आयोग से पत्र मिला है, जिसके अनुसार ज़िले में कैंप आयोजित कर इस कार्य को पूरा करना होगा. इस सम्बन्ध में सरायकेला-खरसावां ज़िला प्रशासन की ओर से 4 सितम्बर से इस प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है.
इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त पत्रांक के आलोक में बताया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में संशोधन किया गया. इसके तहत ‘कलेक्शन ऑफ आधार डाटा फ्रॉम इलेक्ट्रॉन ऑन वॉलंटरीज बेसिक ऑफ लिंकिंग एंड ऑथेंएन्टीकेशन ऑफ इलेक्टरल रोल्स डाटा सप्लाई फ्रॉम 6ख’ के संदर्भ में 4 सितंबर 2022 को कैंप आयोजन करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।
Men Too Movement | महिलाओं द्वारा कानूनी धाराओं का दुरुपयोग | Mashal News
उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह को संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कल 4 सितंबर’ 2022 दिन रविवार एवं 11 सितंबर 2022 दिन रविवार और 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को स्पेशल कैंप हेतु बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही संबंधित प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ्स अपने संबंधित निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां को उपलब्ध कराने तथा इसके अतिरिक्त कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स कैंप के दूसरे दिन निर्वाचन कार्यालय, सरायकेला को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!