जिले के खरसावां प्रखंड में आज 1 मई अपराह्ण तीन बजे तक हुए मतगणना के बाद निर्वाचित मुखियाओं की सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार पंचायतवार मुखियाओं का विवरण-
तेलाईडीह पंचायत के मुखिया पद पर सिनी गागराई निर्वाचित हुई. उन्हें 1336 मत प्राप्त हुई। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी क्षेत्र मोहन महाली को 870 मत प्राप्त हुए।
जोरडीहा पंचायत के मुखिया पद पर सोना मनी पूर्ति निर्वाचित हुई, उन्हें 1319 मत प्राप्त हुये l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती बोदरा को 1195 मत प्राप्त हुए।
कृष्णपुर पंचायत के मुखिया पद पर रश्मि सोय निर्वाचित हुई, उन्हें 1787 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रानी बानरा को 416 मत प्राप्त हुए।
दलाईकेला पंचायत के मुखिया पद पर संचारी तिर्की निर्वाचित हुई. 1576 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हीरालाल बॉयपाई को 890 मत प्राप्त हुए।
बड़ाआमदा पंचायत के मुखिया पद पर बास्मती माटी सोय निर्वाचित हुए. 1524 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा हांसदा को 1435 मत प्राप्त हुए।
जोरडीहा पंचायत के मुखिया पद पर मंगल सिंह जामुदा निर्वाचित हुए. उन्हें 1451 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कुंवर सिंह बानरा को 1301 मत प्राप्त हुए।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
खरसावां पंचायत के मुखिया पद पर सुनीता तापे निर्वाचित हुई. उन्हें 1757 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू बोदरा 1456 को मत प्राप्त हुए।
हरिभँजा पंचायत के मुखिया पद पर सिधेश्वर जोंको निर्वाचित हुए. उन्हें 1723 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जानो माई जमुड़ा को 1245 मत प्राप्त हुए।
पांडरा पंचायत के मुखिया पद पर गीता कुमारी निर्वाचित हुई उन्हें 990 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मालन्ति हेम्ब्रम को 752 मत प्राप्त हुए।
Jharkhand : महुआ माजी झामुमो की राज्यसभा प्रत्याशी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!