
बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद स्थापित किया
ई०एल०सी० (इलेक्टरल लिटरेसी क्लब) को दिए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में आज डेडीकेटेड ईआरओ-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 51 सरायकेला विधानसभा के आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल पब्लिक स्कूल, गायत्री शिक्षा निकेतन तथा न्यू कॉलोनी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद स्थापित किया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा मतदाता पहचान पत्र को प्रयोग करने एवं मतदान की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
मतदाता बनने और मतदान करने का कर्तव्य बताया गया
विद्यार्थियों को बताया गया कि जिस प्रकार विद्यालय में प्रवेश के साथ नामांकन पंजी में नाम दर्ज कराकर और विद्यार्थी बनकर शिक्षा ग्रहण करना कर्तव्य है तथा उनके स्कूल के पहचान पत्र की उपयोगिता है, ठीक उसी तरह से जोड़ते हुए सरल शब्दों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता बनने और मतदान करने का कर्तव्य बताया गया। संवाद क्रम में विद्यार्थियों की ओर से आश्वस्त किया गया कि वे निर्धारित समय में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएंगे तथा स्वयं मतदान करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ई०एल०सी० के नोडल पदाधिकारी, अंचल कार्यालय गम्हरिया के कर्मी तथा जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क के श्री सीपू मोहंती उपस्थित रहे।
जमशेदपुर: अस्पताल से 21 दिन बाद जन्म प्रमाणपत्र लेने पर एक रुपया जुर्माना

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!