50- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेस्लाइजेशन से सम्बन्धित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आज बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ रेस्लाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान 50- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेस्लाइजेशन (सुव्यवस्थीकरण) से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस दौरान बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 314 से 337 तक पूर्व के मतदान केंद्र में तीन नए मतदान केंद्र को बढ़ाते हुए संबंधित मतदान केन्द्रों, जहां 1400 सबसे अधिक मतदाता हैं, नए मतदान केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। जिनमें नए मतदान केंद्र 316 में 866 मतदाता, मतदान केंद्र संख्या 326 में 1244 मतदाता तथा मतदान केंद्र संख्या 354 में 1268 मतदाताओं का स्थानांतरण किया जा रहा है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दल के सदस्यों से वार्ता के क्रम में सुझाव पर चर्चा करते हुए मतदाताओं के सहुलियत को देखते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र या एक ही बल्डिंग में स्थित मतदान केंद्र में रखने के निदेश दिए।
वहीं सम्बन्धित निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को BLO / BLO सुपरवाइजर के माध्यम से सभी मतदाताओं को हस्तांतरण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला राम कृष्णा कुमार,
निर्वाची निबंधन पदाधिकारी ईचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल रंजीत लोहरा तथा विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।
जमशेदपुर : बोड़ाम में किसानों ने हरित क्रांति के जनक डॉ. एम, एस स्वामीनाथन को किया नमन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!