क्षेत्र में भावी मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सहयोग प्रदान करने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आज 26 अक्तूबर को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोज ,पुअर क्वालिटी फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जायेगा।
बेघर असहाय के निबंधन हेतु विशेष अभियान
बताया गया कि अभियान के तहत विभिन्न माध्यम से लोगों को योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत-मतदाताओं एवं अन्य बूथ पर सिफ्ट किए गए मतदाताओं का नाम हटाने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जायेगा। बताया गया कि समावेशी सप्ताह के तहत 28 नवंबर 2023 को पार्टिकुलरली वुलनेराबले ट्राइबल ग्रुप एवं दुरुस्त क्षेत्रो में रहने वाले जनसमूह को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में निबंधण कराया जायेगा। 29 नवंबर 2023 को सभी रैना बसेरा /आश्रय गृह में आवसित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र बेघर असहाय के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता मार्केटिंग हेतु विशेष अभियान
वहीं 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2023 को 80 वर्ष से अधिक आयु की दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता मार्केटिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा, 02 दिसंबर 2023 को सभी पात्र ट्रांस जेंडर, सेक्स वर्कर्स, वूमेन इन डिफिकल्ट सरकमस्टेंसस का निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। तथा 03 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के पंजीकरण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें फैसिलिटेटर करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को क्षेत्र में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा भावी मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में स्थानीय स्तर पर सहयोग करने तथा क्षेत्र नें लोगो को भी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी कालूराम नाग, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Jamshedpur Big Breaking: साकची के होटल सुविधा में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी!!
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!