जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पदों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।
जिले की छवि, मान एवं सम्मान को बनाए रखने की अपील
उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने तथा अपने जिले की छवि, मान एवं सम्मान को बनाए रखने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों का प्रशिक्षण का समय निर्धारित तिथि में संपन्न कराया जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी को शांत अपने अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे आगे जानकारी देते उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है तथा बखूबी पूर्ण करें।
चुनाव से संबंधित तथ्यों का अध्ययन करने पर विशेष जोर
उन्होंने चुनाव की प्रक्रियाओं को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने सूचना तंत्र को पारदर्शी एवं तेज रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने सभी टीम के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए छोटी-छोटी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान निर्वाचन से संबंधित आरओ एवं एआरओ हस्तपुस्तिका एवं आदर्श आचार संहिता की पुस्तिका सदैव अपने पास रखने एवं चुनाव से संबंधित तथ्यों का अध्ययन करने पर विशेष जोर दिया।
सुगमतापूर्वक वोट दिलाने की प्रक्रिया तथा मतगणना बेहद महत्वपूर्ण
उपायुक्त ने पूरी चुनावी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चुनाव का आधार मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा दिए जाने वाले वोट, उसके हिसाब से तैयारी, मतदान कर्मियों द्वारा सुगमतापूर्वक वोट दिलाने की प्रक्रिया तथा मतगणना बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को बज्र गृह तक लाने, ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने नामांकन हेतु निर्धारित समय पर अपने सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ उपस्थित रहने का निर्दश दिया।
पूरी चुनावी प्रक्रिया में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की भूमिका अहम
उन्होंने पूरे चुनावी प्रक्रिया में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने ससमय मतदान प्रारंभ करने तथा ससमय मतदान का समापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में चुनावी प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार के विलंब की गुंजाइश न हो, इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, आमजनों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं को बहाल करने के उद्देश्य से आंकलन करने का निर्देश दिया।
बूथों में पानी की सुविधा, निर्बाध विद्युत व्यवस्था तथा पहुंच पथ का आंकलन करने का निर्देश
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं विश्लेषण करते हुए बूथों में पानी की सुविधा, निर्बाध विद्युत व्यवस्था तथा पहुंच पथ का आंकलन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी प्रतिनियुक्ति कर ली जाएगी। अतः बूथ सत्यापन का कार्य सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से करवाने का निर्देश दिया।
उपस्थिति
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त के अलावे, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार दोराइबुरु ,अपर उपायुक्त सुबोध कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में की बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!