
सरायकेला अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाची पदाधिकारियों संग की बैठक
प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार एवं आदर्श आचार सहिता के बारे में दी गई जानकारी
पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग से सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सरायकेला अनुमण्डल अन्तर्गत सभी निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु कई आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गए है। बैठक के प्रारंभ में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद प्रियंका सिंह द्वारा राज्य से आए सामान्य प्रेक्षक का स्वागत किया गया।
निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य- संजय कुमार
बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे जानकारी देते हुए मुख्य रूप से बताया कि चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं की जा सकती ।इसके अलावा मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने जाने हैं तो किसी प्रकार की वाहनों का उपयोग नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में निष्पक्ष एवं अनुशासन में चुनाव संपन्न हो, इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सभी प्रत्याशी एवं अभी अभिकर्ता द्वारा किया जाना आवश्यक है।
सभी खर्चों का ब्यौरा
बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक कुमार द्वारा प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि के खर्च एवं उसकी विवरणी भरने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन से लेकर परिणाम की तिथि तक के सभी खर्चों का ब्यौरा सही सही प्राप्त पंजी में देनी होगी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!