13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टाउनहॉल सभागार में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 समारोह आयोजित
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी को टाउन हॉल सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अध्यक्षता, जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य वरीय पदाधिकारी के गरिमामय उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड के चयनित बीएलओ, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मी गण उपस्थित रहे।
किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा मताधिकार के प्रयोग हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण को मतदाता प्रतिज्ञा/ शपथ की दिलाई गई। “हम भारत के नागरिक ,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन हुआ है-जस्टिस विजय कुमार
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने जिले वासियों को 13वे राष्ट्रीय मतदान दिवस के शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन जिला से लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारी के सहयोग से संभव हुआ है। इस दौरान उन्होंने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन हुआ है, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
BLO के कार्य सराहनीय-डीसी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत कार्य कर रहे वरीय पदाधिकारी गण, सभी ERO, AERO, BLO, BLO पर्यवेक्षक एवं सभी कंप्यूटर ओप्टर्स तथा अन्य माध्यमो से विभाग को सहयोग प्रदान करने वाले विभागीय पदाधिकारी / कर्मचारी, प्रेस मीडिया के साथीगण , स्थानीय जनसेवाक इत्यादि का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त ने कहा, “विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में अपने दैनिक कार्यों के साथ साथ निर्वाचन शाखा के कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने वाले सभी BLO के कार्य सराहनीय है, इनके अथक मेहनत और लगन से किए गए कार्य के कारण ही आज हम अच्छी तरह कार्य पूर्ण कर पाए हैं।”
आज जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरव से लिया जा रहा है
उपायुक्त ने कहा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निरीक्षण क्रम में प्राय देखा गया कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक ने कड़ी मेहनत की जिसके परिणाम है कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला राम कृष्ण कुमार को आज राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है। सभी के सहयोग से ही आज जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरव से लिया जा रहा है।
इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने स्वागत भाषण के साथ सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आधार सेटिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभी कंप्यूटर ऑपरेटर बीएलओ सुपरवाइजर को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अनुभव प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जमशेदपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय सभागार में अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!