
अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर मनीषा और महासचिव पद पर मुन्तहा फातिमा विजयी हुए हैं
रांची, 28 अप्रैल : देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों आइसा और डीएसएफ के गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर मनीषा और महासचिव पद पर मुन्तहा फातिमा विजयी हुए हैं। इस जीत का जश्न रांची में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। खासकर डीएसपीएमयू और रांची विश्वविद्यालय परिसरों में जोर-शोर से रंग-गुलाल उड़ाते हुए “विजय जुलूस” निकाला गया। यह जुलूस ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया।
यह जीत केवल आइसा की नहीं, बल्कि..
विजय जुलूस में शामिल आइसा झारखंड राज्य सह सचिव संजना मेहता और नौरीन अख्तर ने कहा कि यह जीत केवल आइसा की नहीं, बल्कि तमाम छात्र हितों के लिए संघर्षरत कार्यकर्ताओं की जीत है। यह जीत विश्वविद्यालय को कॉरपोरेट खजाना बनाए जाने, फीस वृद्धि, नई शिक्षा नीति 2020 और फासीवाद के खिलाफ भी है।
बहुजन समाज के छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करने वाली ताकतों की जीत
वहीं, जुलूस में शामिल आदिवासी छात्र संघ के प्रभारी दयाराम और सुनील सोरेन ने कहा कि यह जीत बहुजन समाज के छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करने वाली ताकतों की जीत है। यह भाजपा, आरएसएस और एबीवीपी की करारी हार है। इस जीत से संघी मानसिकता वाले दलों को सचेत हो जाना चाहिए कि दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक छात्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसरों में किए जा रहे भेदभाव और उन्हें बेदखल करने की हर साजिश नाकाम हो गई है।
इसके साथ ही आइसा और एसीएस से क्रमशः मो. समी और बादल भोक्ता ने कहा कि आज फासीवाद, ब्राह्माणवाद और देश सस्ती शिक्षा के अधिकार पर हमला करने वाले और देश में शैक्षणिक संस्थानों पर संघी नीति थोपने की साज़िश नाकाम हुई है। देश में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ताकतों की हार हुई है। यह जीत तमाम तरह के प्रगतिशील सोच वाले संगठनों की जीत है।
विजय जुलूस के अवसर पर आइसा से छुटुराम महतो, मो. समी, विजय कुमार, अनुराग रॉय, निखिल कुमार और आदिवासी छात्र संघ से सुनील सोरेन, अमृत मुंडा, बादल भोक्ता, वसीम अंसारी, सुभाष मुंडा, रंजन महतो, श्यामसुंदर वर्मा सहित कई छात्र- छात्राएं मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!