राज्य सभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. इसके साथ ही सांसदों के इस्तीफे की वजह से तेलंगाना की एक सीट पर 30 मई और ओडिशा की एक राज्य सभा सीट पर 13 जून को उपचुनाव होना है. इस तरह से कुल मिलाकर देखा जाए तो 15 राज्यों में राज्यसभा की 59 सीटों पर आने वाले दिनों में मतदान होना है. इन 59 सीटों में से BJP का वर्तमान में 25 सीटों पर कब्जा है. वहीं उसके सहयोगी दलों की बात करें तो पिछली बार JDU के खाते में 2 और AIADMK के खाते में 3 सीटें आई थी. इसी तरह एक निर्दलीय सांसद (MP) को जोड़ लिया जाए तो वर्तमान में इन 59 सीटों में से 31 NDA के पास है.
NDA को नुकसान या UPA को फायदा?
इस बार के चुनाव में इन 31 सीटों को बचाना NDA के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि विधान सभाओं चुनावों के नतीजे का गणित यह बता रहा है कि इस बार NDA को 7 से 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं UPA की बात करें तो, कांग्रेस के 8, डीएमके के 3, शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सांसदों को मिलाकर इसकी कुल संख्या 13 तक पहुंचती है. इस बार के राज्यसभा चुनाव में UPA को 2 से 4 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है.
अन्य दलों की बात करें तो इन 59 सीटों में वर्तमान में सपा के पास 3, बीजेडी के पास 4, बसपा के पास 2 और TRS के पास 3 सांसद हैं जबकि वाईएसआर कांग्रेस, अकाली दल और आरजेडी इन तीनों दलों के पास 1-1 सांसद हैं. इस तरह से वर्तमान में अन्य दलों का आंकड़ा 15 तक पहुंच रहा है. इस बार होने वाले राज्यसभा चुनावों में अन्य दलों को 3 सीटों का फायदा मिलने की उम्मीद है.
UP में 11 सीटों पर चुनाव
राज्यवार चुनावी जीत की संभावनाओं को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में इस बार 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में खराब प्रदर्शन का खामियाजा इस बार के राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा को भुगतना पड़ेगा. बसपा के पास वर्तमान में 2 और कांग्रेस के पास 1 सीट थी लेकिन इस बार इन तीनों सीटों में से 2 BJP के पास जा सकती है.
इस तरह से 2 सीटों के फायदे के साथ BJP अपने 7 उम्मीदवारों को इस बार राज्यसभा भेज सकती है. वहीं सपा के खाते में पहले की तरह ही 3 सीटें आने की ही संभावना है. बची हुई 11वीं सीट के लिए BJP और सपा में रस्सा-कस्सी होनी है लेकिन BJP के आक्रामक अंदाज और बेहतर रणनीति को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह 8वीं सीट भी उसके खाते में जा सकती है.
बिहार में एनडीए को नुकसान
संख्या बल के आधार पर बिहार में NDA को एक सीट का नुकसान होने जा रहा है. BJP पहले की तरह आराम से अपने 2 उम्मीदवारों को इस बार भी राज्य सभा भेज सकती है लेकिन उसकी सहयोगी जेडीयू कम विधायक होने के कारण इस बार केवल एक उम्मीदवार को ही जिताने की स्थिति में है. आरजेडी एक सीट के फायदे के साथ इस बार 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
दक्षिण भारत की स्थिति
BJP को सबसे बड़ा नुकसान इस बार आंध्र प्रदेश में होने जा रहा है. आंध्र प्रदेश में जिन 4 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है उसमें से तीन अभी BJP के खाते में है लेकिन विधान सभा की सदस्य संख्या के आधार पर इस बार इन चारों सीटों पर YSR कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल कर सकते हैं.
तेलंगाना में 10 जून को राज्य सभा की जिन 2 सीटों पर चुनाव होना है, उन दोनों पर फिलहाल राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TRS का कब्जा है और संख्या बल के आधार पर दोनों ही सीटों पर TRS की जीत तय है.
तेलंगाना -TRS का ही जीतना तय
इन दोनों सीटों के अलावा तेलंगाना से राज्य सभा की तीसरी सीट पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग द्वारा 5 मई को घोषित कार्यक्रम के अनुसार डॉ बंदा प्रकाश के त्यागपत्र देने की वजह से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 30 मई को उपचुनाव करवाया जाएगा. विधान परिषद के लिए मनोनीत होने के बाद डॉ बंदा प्रकाश ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. यह सीट पहले भी TRS के खाते में ही थी और इस बार भी इस पर TRS का ही जीतना तय है.
कर्नाटक विधान सभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर इस बार भी BJP पिछली बार की तरह अपने 2 उम्मीदवारों को राज्य सभा भेज सकती है. वहीं कांग्रेस का सिर्फ 1 उम्मीदवार ही आराम से चुनाव जीत सकता है. चौथी सीट के लिए BJP, कांग्रेस और JDS, किसी के पास भी पर्याप्त विधायक नहीं है. इसलिए यह चौथी सीट किसके खाते में जाएगी, इसके लिए अंत तक इंतजार करना पड़ेगा.
महाराष्ट्र से चुने जाएंगे 6 MP
महाराष्ट्र से राज्य सभा के 6 सदस्यों को चुना जाना है. इनमें से 3 सीटें BJP के पास है जबकि महाराष्ट्र में मिलकर सरकार चला रहे शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस तीनों के पास 1-1 सीट है. संख्या बल के आधार पर इस बार महाराष्ट्र में BJP को एक सीट का नुकसान हो सकता है. BJP के उम्मीदवार 2 सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस तीनों ने आपसी तालमेल कर चुनाव लड़ा तो कुछ निर्दलीय विधायकों को साध लेकर वो 4 सीटों पर जीत हासिल कर एक सीट के फायदे में रह सकते हैं.
तमिलनाडु का हाल
तमिलनाडु में राज्य सभा की जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है उसमें से डीएमके और एआईएडीएमके दोनों ही दलों का फिलहाल 3-3 सीटों पर कब्जा है. लेकिन इस बार राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके को 1 सीट का फायदा हो सकता है. विधान सभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर डीएमके के 4 उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं तो वहीं एआईएडीएमके इस बार एक सीट के नुकसान के साथ केवल 2 सांसदों को ही राज्य सभा में भेजने की स्थिति में है.
शेष भारत का हाल
राजस्थान में इस बार राज्य सभा के लिए जिन 4 सीटों पर चुनाव होना है. उन चारों पर वर्तमान में BJP का ही कब्जा है लेकिन इस बार अशोक गहलोत की तैयारी को देखते हुए BJP को 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. विधायकों की संख्या के आधार पर BJP का 1 और कांग्रेस का 2 उम्मीदवार जीतना तय है लेकिन निर्दलीय विधायकों के बल पर कांग्रेस राजस्थान में तीसरी सीट भी जीत सकती है.
मध्य प्रदेश में BJP और कांग्रेस दोनों के लिए ही राज्यसभा चुनाव में नो प्रॉफिट नो लॉस वाली स्थिति रहने जा रही है अर्थात पिछली बार की तरह ही इस बार भी BJP 2 और कांग्रेस अपने 1 उम्मीदवार को राज्यसभा में आसानी से भेज सकती है.
तीनों ही सीट पर BJD की जीत तय-ओडिशा
ओडिशा में 10 जून को राज्यसभा की जिन तीन सीटों के लिए मतदान होना है वो तीनों फिलहाल राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (BJD) के पास ही है और विधान सभा के संख्याबल के आधार पर तीनों ही सीट पर BJD की जीत तय है.
आपको बता दें कि, बीजेडी सांसद सुभाष चंद्र सिंह के इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीट पर 13 जून को उपचुनाव होना है. इस पर भी बीजेडी का ही जीतना तय है. बीजेडी सांसद सुभाष चंद्र सिंह का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को समाप्त होना था लेकिन कटक का मेयर चुने जाने की वजह से उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया.
छत्तीसगढ़ से BJP और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के 1-1 उम्मीदवार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. विधान सभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर दोनों ही सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत तय है.
पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के 1-1 उम्मीदवार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. इन दोनों ही सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है और विधान सभा में प्रचंड बहुमत के आधार पर दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है.
झारखंड-चुनाव परिणाम हमेशा से चौकाने वाले
झारखंड में राज्य सभा के चुनाव परिणाम हमेशा से चौकाने वाले रहे हैं. इस बार भी पहली वरीयता के उम्मीदवार को लेकर JMM और कांग्रेस गठबंधन में तकरार शुरू हो गई है. राज्य में 2 सीटों पर चुनाव होना है. ये दोनों सीटें फिलहाल BJP के पास है लेकिन इस बार 1 सीट जीतने के लिए भी BJP उम्मीदवार को जुगाड़ का सहारा लेना पड़ सकता है. अभी तक के हालात में ऐसा लग रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन और BJP दोनों 1-1 सीट पर जीत हासिल कर सकती है.
हरियाणा -दोनों के खाते में 1-1 सीट आना तय
हरियाणा में BJP के 1 राज्यसभा सांसद और पिछली बार बड़ा फेरबदल कर BJP के समर्थन से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सुभाष चंद्रा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. अगर कोई बड़ा राजनीतिक खेल नहीं हुआ तो विधान सभा के गणित के आधार पर BJP और कांग्रेस, दोनों के खाते में 1-1 सीट आना तय माना जा रहा है.
मोड में बीजेपी
पिछले कुछ वर्षों में एक मिशन के तहत BJP लगातार राज्य सभा में अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है. कई राज्यों में तो राजनीतिक गणित बैठाते हुए उसने चौंकाने वाले अंदाज में जीत हासिल की इसलिए BJP के रणनीतिकार इस बार भी इन सभी राज्यों में आखिरी समय तक ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इसका सीधा असर कुछ महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी पड़ेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!