15-16 अप्रैल को लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान के द्वारा खूंटी लोक सभा के सिमडेगा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया
अभियान कोलेबिरा के श्री कोनडेरा , कालोटोली और जलडेगा के बोखाटोली, बोंगग्राम, आयडेगा, घुटबहार, लोंबोई, खरवागढ़ा, पतियांबा पुजार टोली, पतियांबा सराई टोली समेत अनेक गांवों होते चला। जन संपर्क अभियान के दौरान लोगों ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल ने आम जनता के जीवन को तहस नहस कर दिया है, जल जंगल जमीन पर लगातार हमला हुआ है। नोटबंदी और लॉकडाउन जैसे मनमाने और तबाही मचाने वाले फैसले लोगों को याद है, रोजमर्रा की महंगाई से लोग परेशान है, मजदूरों का 10 सालों में मजदूरी दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है एवं 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करवाया जा रहा है। साथ ही हर खाते में 15 लाख रूपए सालाना, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा एवं किसानों के आमदनी को दुगुना करने का झूठा वादा सबको याद है।
मोदी सरकार के कार्यकाल में हर जगह धर्म के नाम पर झगड़ा और हिंसा बढ़ी है
लोग यह भी कह रहे हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल ने हर जगह धर्म के नाम पर झगड़ा और हिंसा बढ़ायी है और आदिवासियों को सरना और ईसाई के नाम पर बांटने का काम किया है। महिला विरोधी मोदी सरकार मणिपुर में हुई महिला हिंसा जैसी जधन्य घटनाओं में निष्क्रिय रही, हर गांव में लोग बेरोजगारी से भी त्रस्त हैं, युवा सेना में हमेशा जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर भारतीय सेना की लंबी नौकरी को खत्म कर 4 साल की संविदा आधारित व्यवस्था लागू कर दिया।
जनता ने जन संपर्क अभियान के दौरान यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कई झूठ फैला रहे हैं, जैसे कोई भी सरकारी योजना मोदी सरकार की देन है, जैसे 5 किलो राशन हो या पेंशन मोदी सरकार दे रही है। अभियान इन झूठों का पर्दाफाश कर बता रही है कि राशन 2013 में UPA की सरकार द्वारा बनाए गए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लोगों को दिया जा रहा है और पेंशन का अधिकांश हिस्सा तो राज्य सरकार दे रही है एवं यह सब जानता के टैक्स के पैसे से ही दिये जाते हैं और न कि केंद्र सरकार के मंत्रियों के निजी खाते से।
सिमडेगा विधान सभा के लोगों ने कहा कि इस बार भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट देंगे। भाजपा की हार के लिए किसी भी अन्य पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी को वोट नही देंगे।
अभियान में बिनसाय मुंडा, रेजिना टोप्पो, अजय एक्का, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, श्यामलाल प्रसाद और टोनी शामिल रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!