सालों से लोग इस कचरे के पहाड के धुंए का खामियाजा भुगत रहे हैं
जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता (वरिष्ठ पत्रकार) लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और इसके साथ ही साथ वे कई समस्याओं को भी उजागर कर रही हैं, ताकि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो और लोगों की परेशानी दूर हो. जनसंपर्क के क्रम में अन्नी जब सोनारी मरीन ड्राइव के एरिया पहुंची तो दो मुहानी के पास सालों से बने कचरे के पहाड़ को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. बीच-बीच में इसमें कोई आग लगा देता है, जिससे आस पास का वातावरण दमघोंटू हो जाता है. कचरे के पहाड़ के पीछे के इलाके में कई अपार्टमेंट्स और हाउसिंग सोसाइटीज हैं, जहां सालों से लोग इस कचरे के पहाड के धुंए का खामियाजा भुगत रहे हैं.
अन्नी अमृता ने लोगों को कहा कि उन्होंने डेढ साल पहले इसकी खबर बनाई थी जिसका प्रशासन ने संज्ञान लिया था और यहां से कचरा उठाने का काम शुरु हुआ मगर इतनी सुस्त रफ्तार है कि अब तक पहाड वैसा ही दिख रहा है.
मौके पर मौजूद अशोक सिंह और अन्य लोगों ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य नेता इस मामले की ओर ध्यान नहीं देते हैं.अन्नी अमृता के जनसंपर्क के दौरान ही वहां मानगो नगर निगम लिखी गाड़ी आई जिसके बारे में लोगों ने बताया कि मानगो का कचरा भी यहीं डंप होता दिखता है.जाहिर है कि कचरा प्रबंधन पर कुछ काम नहीं हो रहा है.लोगों ने कहा कि बतौर पत्रकार अन्नी अमृता ने इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाया था और वे लोग उसी प्रत्याशी का साथ देंगे जो इस महत्वपूर्ण समस्या के प्रति संवेदनशील हो.लोगों ने अन्नी अमृता के प्रयासों की सराहना की कि वे प्रचार के शोर से दूर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं.एक सच्चा पत्रकार जन समस्याओं को जितना बेहतर समझ सकता है उतना कोई नहीं समझ सकता है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!