
विधानसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस को किया संबोधित
विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रू. निर्धारित
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की गई । इस बाबत समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधी महत्वूर्ण जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दिया । उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद रहे।
25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे
जारी अधिसूचना के अनुसार 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे, 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी । जिले में चिन्हित कुल 1145 पोलिंग स्टेशन के 1913 बूथ पर पहले चरण में 13 नवंबर को 18,73,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एवं दूरी को मद्देनजर रखते हुए 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46-पोटका, 47-जुगसलाई के कुछ मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 04 बजे तक मतदान होगा वहीं शेष मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान होगा। विवरणी निम्नवत है-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ मतदान की अवधि
44- बहरागोड़ा – 5 मतदान केन्द्र संख्या 9-11, 70, 88 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 259 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
45- घाटशिला (अ.ज.जा) – 23 मतदान केन्द्र संख्या 1, 26-28, 94, 96-98, 116, 117, 119-121, 179, 180, 184-186, 191, 223, 227, 228, 257 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 268 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
46- पोटका (अ.ज.जा) – 7 मतदान केन्द्र संख्या 271, 273, 274, 303, 306, 314, 318 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 319 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
47-जुगसलाई (अ.जा) – 17 मतदान केन्द्र संख्या 49, 51, 52, 60, 62, 63, 127, 128, 139, 150-152, 155, 357, 367, 380, 381 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4:00 बजे तक, शेष 364 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
जमशेदपुर पूर्व- प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
जमशेदपुर पश्चमि- प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे
Seraikella : ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!