चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए..
विधानसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्र में चेकनाका बनाये गए हैं । जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार 12 अंतर्राज्यीय एवं 6 अंतर्जिला प्रवेश मार्ग एवम जमशेदपुर शहर में चिन्हित स्थानों पर चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । चेकनाका से गुजरने वाले वाहनों/ व्यक्तियों की जांच कर चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए निरंतर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी चेकनाकों की मॉनिटरिंग हो रही है । परेशानी से बचने के लिए आमजन नगद या कोई अन्य कीमती वस्तु से संबंधित वैध दस्तावेज के साथ आवागमन कर सकते हैं।
अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट
1. पश्चिम बंगाल का झारग्राम जिला
a- चाकुलिया प्रखंड के बेंद
b- चाकुलिया प्रखंड के शिशाखुन (शांतिनगर)
c- बहरागोड़ा प्रखंड के दारिसोल
d- घाटशिला प्रखंड के चेईंगजोड़ा
2. पश्चिम बंगाल का पुरूलिया जिला
a- घाटशिला प्रखंड के केशरपुर पिकेट
b- बोड़ाम प्रखंड के बड़ा सुसनी
c- पटमदा प्रखंड के कटिंग
3. ओड़िशा के मयूरभंज जिला
a- बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला
b- गुड़ाबांदा प्रखंड के तेतूलडांगा
c- गुड़ाबांदा प्रखंड के मुचरीशोल
d- डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा
e- पोटका प्रखंड के तिरिंग- रसुनचोपा
अंतर्जिला चेकपोस्ट
सरायकेला सीमा से सटे
a- पोटका प्रखंड के हाता- राजनगर
b- जमशेदपुर सदर प्रखंड के रंगगेट, जुगसलाई
c- बिष्टुपुर-आदित्यपुर
d- पारडीह
e- आजादनगर थाना के बोसनगर-कपाली कमारगोड़ा
f- सोनारी थाना में सोनारी-दोमुहानी ब्रिज
शहर के अंदर
a. सीतारामडेरा में मानगो नया पुलिया के पहले बस स्टैंड की तरफ
b. बर्मामाइंस में रेलवे, ओवरब्रिज से उतरने/चढ़ने से पहले गोलचक्कर के पास
c. गोविंदपुर में अन्ना चौक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!