मतदान केन्द्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की -जिला निर्वाचन पदाधिकारी
मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका की जानकारी देने XLRI सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त ब्रीफिंग में शामिल हुए। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सपंन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए संवेदनशीलता और गंभीरतापूर्वक दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी संशय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए शंकाओं का समाधान करें। किसी प्रकार की शंका हो, तो आला अधिकारी से जानकारी लेकर समाधान जरूर कर लें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान आता हो, तो तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता बताकर संधारित करने के संबंध में जानकारी दी तथा सफलतापूर्वक मतदान संपादन को लेकर दिशा निर्देश दिए।
ब्रीफिंग में माइक्रो आर्जवर को मतदान दिवस पर आवश्यक तैयारी, ईवीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र, लेखा, मॉक पोल, वीवीपैट में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के बाद सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। जबकि उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। मौके पर सभी एआरओ, एईआरओ उपस्थित थे।
Potka News : मतदान के लिए प्रेरित करते हुए किशोरियों ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!