चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को मतदान के निर्देश
पर्यटक सूचना केन्द्र में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व होमगार्ड के लिए बनाये गए पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने निरीक्षण किया । मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार मौजूद रहे । इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त एईआरओ से अब तक हुए मतदान की जनकारी ली । साथ ही हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को गाइड किए जाने तथा मतदान सुविधा केन्द्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की उपलब्धता से अवगत हुए । साथ ही चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू
विदित हो कि 14 मई से पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी एवं आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू है । वोटिंग को लेकर मतदाता काफी उत्साहित हैं, जहां पहले दिन 1437 मतदाताओं ने मतदान किया। को- ऑपरेटिव कॉलेज स्थित सुविधा केन्द्र व पर्यटक सूचना केन्द्र में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। साथ ही मतदान के पश्चात जिले के कार्मिक उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रूप में में फोटो डालकर मतदाताओं से 25 मई को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।
Jamshedpur : होम वोटिंग आज से शुरू, मतदाताओं के घर पहुंच रही पोलिंग टीम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!