स्ट्रॉंग रूम निर्माण, ईवीएम रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, साइनेज, पार्किंग, ट्रैफिक प्लान आदि की समीक्षा कर पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
–
कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर से तीन विधानसभा क्षेत्र 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी की पोलिंग पार्टिंयां डिस्पैच की जाएंगी। साथ ही मतदान उपरांत सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की रिसिविंग एवं मतगणना भी यहीं होगी। कॉलेज परिसर में की जा रही तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा लिया गया। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर में बनाये जा रहे अलग-अलग स्ट्रॉंग रूम, चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, परिसर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्लान, सीसीटीवी, ईवीएम रिसिविंग प्लान की समीक्षा किया ।
साथ ही आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिए । रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देशित किया । वहीं XLRI में भी वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक तैयारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी को ईवीएम के डिस्पैच, रिसिंविग और मतगणना को लेकर निर्देश दिया गया है । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्क बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराना लक्ष्य है, इसी कड़ी में सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा ।
मौके पर सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनंत कुमार, एडीसी रोहित सिन्हा, निदेशक (एनईपी) अजय साव, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीएसपी ट्रैफिक, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद रहे ।
Jamshedpur : मैनेजमेंट ट्रेंनिंग सेंटर, टेल्को में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!