
31 जुलाई को होने वाले झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया ने 10 जुलाई को बाबा श्याम और गौमाता का आशीर्वाद लेकर चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन एवं कमल कुमार केडिया के कार्यालय (रांची मारवाड़ी भवन) में जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
अपने पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया
भालोटिया ने चुनाव पदाधिकारी को प्रस्तावक एवं अनुमोदित के हस्ताक्षरयुक्त नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अशोक भालोटिया ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों के साथ दिगंबर जैन धर्मशाला में बैठक कर अपने पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने झारखंड के सभी क्षेत्र से मारवाड़ी समाज का भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया।
इस दौरान अशोक भालोटिया ने सम्मेलन के सभी सम्मानित सदस्यों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि यदि अध्यक्ष पद मिलता है तो सबके साथ एवं सहयोग से समाज, संगठन एवं सम्मेलन हित के कार्यों को तन-मन-धन से पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में धनबाद से सुरेंद्र अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, महेंद्र भगनीया, रांची से कौशल राजगढ़िया, विष्णु सेन, अशोक नारसरिया, ओमप्रकाश सर्राफ, जमशेदपुर से निर्मल काबरा, उमेश शाह, विश्वनाथ महेश्वरी, बजरंगलाल अग्रवाल, अशोक गोयल, दिलीप गोयल, शंकरलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!