जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
श्रेय जाता है पदाधिकारी और मतदाताओं को-उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल ने चांडिल अनुमंडल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आधार लिंकिंग संबंधित कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार कार्ड को पहचान पत्र से लिंक करने सम्बन्धित किए जा रहे कार्य में 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र राज्य में पहले स्थान पर है।
थोड़ी और मेहनत करेंगे तो यह ज़िला भी पहले स्थान पर होगा-उपायुक्त
कार्यक्रम का संचालन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में बीएलओ के द्वारा बेहतर कार्य एवं मतदाताओं का पदाधिकारी के साथ सहयोगात्मक स्वभाव का परिणाम है कि 50 ईचागढ़ विधानसभा सभा राज्य में लगातार पहले स्थान पर कायम है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य में जिला का प्रदर्शन तत्काल दूसरे स्थान पर है। अगर सभी बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर थोड़ी और मेहनत करेंगे तो यह ज़िला पहले स्थान पर होगा। इस दौरान उपायुक्त ने सभी बीएलओ को उनके बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
भावी मतदाताओं से मिले उपायुक्त, मतदाता बनने की शुभकामनाओं के साथ की उज्जवल भविष्य की कामना
इस दौरान चांडिल बालिका विद्यालय की ऐसी छात्राएं, जों 18 वर्ष पूर्ण कर रही हैं, से उपायुक्त मिले। इस दौरान छात्राओं ने ELC के बारे में जानकारी साझा की। उपायुक्त ने नए मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने घर के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करने का अपील किया। इस दौरान उपयुक्त ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें नए मतदाता बनने की अग्रिम की शुभकामनाएं दी।
BLO या ऑनलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं-डीसी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते उपायुक्त ने कहा कि राज्य समेत सभी जिलों में जल्द ही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । ऐसे में जिले में 18 से अधिक वर्ष के व्यक्ति, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है, वे कृपया अपने नजदीकी BLO या ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम जुड़वाएं। उपायुक्त ने उदाहरण के साथ मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के महत्व पर जानकारी साझा की। उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों पर आधार कार्ड दिखाने या संख्या बताने से लोगों में डर की सूचना प्राप्त हुई है। उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आधार पंजीकरण की गोपनीयता एवं उसके सुरक्षा के बारे में जानकारी साझा की तथा सभी मतदाताओं से आधार कार्ड को अपने मतदाता पहचान पत्र से लिंक कराने की अपील की।
Bank of Baroda Staff Union Bihar Jharkhand 12th Biennial Conference| Mashal News
आधार लींकिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सराहनीय
कार्यक्रम को उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने संबोधित करते हुए सभी बीएलओ को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ इस कार्य के अलावा अन्य अलग-अलग क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं बावजूद इसके निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे आधार लींकिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य बी.एल.ओ. के साथ भी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि जिले को राज्य स्तरीय परफॉर्मेंस में पहले स्थान पर लाने का प्रयास किया जा सके।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के साथ, निर्वाची निबंध पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं सभी संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!