झारखंड में सोरेन सरकार ने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही ओबीसी को झारखंड में 27 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर भी मुहर लगाई गई। आज हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 43 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की। इसमें से 1932 के खतियान को पारित करने का फैसला भी था। जमशेदपुर से आज राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेसी गुरुवार को लड्डू बांटने निकले। कांग्रेसियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर सड़क से कैबिनेट तक आवाज उठाया था।
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को स्वीकृति मिल गई हैं
इस दौरान जयप्रकाश साहू, आरडी राय, राकेश जयसवाल, धनु महतो, कैलाश रजक, राजेश रजक, राजेश गोराई, कृष्णा शर्मा, बाबू प्रमाणिक, राजू दास, मनोज भगत, मानस यादव,निमाई अग्रवाल, मनोज झा, बबुआ झा, प्रभात ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। कैबिनेट में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को स्वीकृति मिल गई हैं। मंत्री ने एक पिछड़ा वर्ग का बेटा होने का फर्ज निभाया। ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने में भगीरथी भूमिका निभाने के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकर्ताओं ने कदमा कार्यालय, कदमा बाजार एवं कदमा के मुख्य चौराहों में आम जनता के बीच लड्डू वितरण कर खुशी मनाई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!