उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में जारी किया आदेश
जिला में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 चार चरणों में होगा। पहले चरण में घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांदा प्रखंड में 14 मई, दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा में 19 मई तथा धालभूम अनुमंडल अंतर्गत तीसरे चरण में बोड़ाम, पटमदा पोटका में 24 मई तथा चौथे चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 27 मई को मतदान होना है ।
मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया कि आम नागरिकों/पंचायत क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के समय मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए जिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराए गए है, उनकी पहचान एपिक के माध्यम से की जाएगी, परन्तु यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से किसी एक के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है-
मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र (EPIC)
- निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
- बैंक/ डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
- आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
- आधार कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर)
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
- फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!