सुकुरमनी टुडू को मिले 28 वोट
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी, धालभूम की निगरानी में प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का अप्रत्यक्ष चुनाव संपन्न
पोटका प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख का अप्रत्यक्ष चुनाव प्रखंड सभागार में किया गया । सर्वप्रथम 40 पंचायत समिति सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा शपथ दिलाई गई। तदुपरांत पहले प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी सुकुरमनी टुडू और जालिम मार्डी ने नामांकन किया। नामांकन के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने एक एक मतपेटी में मत डाला। मतों की गिनती में सुकुरमनी टुडू को 28 तथा दूसरे प्रत्याशी जालिम मार्डी को 12 वोट मिले। सुकुरमनी टुडू प्रमुख पद के लिए 16 मत से निर्वाचित घोषित की गई।
उर्मिला सामद को मिले 26 मत, बनीं उप प्रमुख
दूसरे चरण में उपप्रमुख पद के लिए तीन प्रत्याशियों क्रमशः उर्मिला सामद, दीपक भकत व छबि दास ने नामांकन किया। उपप्रमुख पद के लिए भी सभी पंसस ने मतदान किया। मतों की गिनती के बाद उर्मिला सामद को 26, दीपक भकत तथा छबि दास को भी 7-7 वोट मिले। उर्मिला सामद 19 वोटों से उपप्रमुख निर्वाचित घोषित की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमुख और उपप्रमुख को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Agneepath Scheme Explained | Good or Bad? | Agniveers | Mashal News
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन एवं संतोष कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद सहित प्रखंड के 34 पंचायत के 40 पंसस उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!