
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम
निजी विद्यालय/ कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ भी की गई बैठक, युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम निबंधन कराने की अपील
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल संपादनार्थ समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई । बैठक में अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, एसओआर-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी दीपू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे ।
सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे
पिछले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के वैसे 10 बूथ, जहां मतदान प्रतिशत जिले में सबसे कम रहा, उनके ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ आहूत बैठक में मतदान सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का निदेश दिया गया । मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना हो या नए मतदाताओं को नाम जोड़ना, सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना किसी त्रुटि के स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करें, घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें, ताकि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे ।
मतदान केन्द्र
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 44, 243, 242, 126, 204, 248, 178 (% 58-66), 45-घाटशिला में बूथ नंबर 203, 44, 46, 204, 199, 214, 259, 202, 275, 201 (% 27-51), 46- पोटका में बूथ नंबर- 57, 50, 55, 56, 27, 65, 14, 39, 95, 29 (% 42-53), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर -199, 203, 205, 201, 304, 208, 202, 330, 196, 179 (%42-48), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- 161, 152, 162, 229, 193, 144, 150, 160, 149, 52 (%35-41) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 169, 127, 125, 93, 167, 126,161, 108, 135 (%26-43) ऐसे बूथ हैं, जिन्हें कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया वहीं विधानसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 243, 53,248, 242, 230, 178, 204, 260 (% 56-64),
45-घाटशिला में बूथ नंबर-203, 44, 46,202, 214, 205, 199, 204, 201, 259 (% 28-43), 46- पोटका में बूथ नंबर- -57, 56, 50, 29, 18, 44, 21, 55, 49, 60 (% 42-50), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर – – 199, 201, 330, 203, 205, 202, 179, 306, 304, 196 (% 36-44), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- -161, 162, 152, 229, 160, 193, 143, 150, 144, 140 (% 31-39) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 93, 127, 169, 167, 241, 173, 20, 161, 40 (% 23-39) कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ शामिल हैं।
निजी विद्यालय एवं कॉलेजों के प्रिसिंपल के साथ बैठक
निजी विद्यालय एवं कॉलेजों के प्रिसिंपल के साथ बैठक में बताया गया कि 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 01 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फॉर्म-6 भरने की अहर्ता रखते हैं । मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम/ पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, मृत/ स्थानांतरित, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं । सभी प्रिसिंपल से शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के अपील की गई। उन्हें बताया गया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा।
नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एन.आर.आई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं साथ ही किसी भी तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।
जमशेदपुर : मणिपुर और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ सीपीआई (एम) ने की नुक्कड़ सभा, पुतले जलाए

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!