त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निमित्त झारखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग, रांची द्वारा घाटशिला अनुमंडल के लिए प्रेक्षकों को नियुक्त किया गया है. इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी आम नागरिकों और पंचायत क्षेत्र के निर्वाचकों को सूचित किया गया है, ताकि सफलतापूर्वक चुनाव को संपन्न कराया जा सके.
विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद
इसके लिए जिले में विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद किया जा रहा है. तमाम सम्बद्ध अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी गई है. मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान कार्य का निष्पादन कराने के लिए मतदानकर्मियों व अधिकारियों को बाकायदा प्रशिक्षित किया गया है, जैसा कि राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश था. चूंकि यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है, इसलिए तमाम प्रत्याशियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि जिसे भी तरह से ऐसा आचरण न किया जाय, कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो.
प्रेक्षक गण का नाम, दूरभाष संख्या, मिलने का स्थान एवं समय इस प्रकार है-
अनुमंडल- घाटशिला
प्रथम चरण-घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबान्दा
द्वितीय चरण– धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा
- निरंजन कुमार, सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर- 9431396642/ न्यू डाक बंगला, HCL, मउभण्डार, घाटशिला, समय: अपराह्न 03:00 बजे से- अपराह्न 04:00 बजे तक
- सुनील कुमार चौधरी, व्यय प्रेक्षक, मो.नं.- 8292777807/ न्यू डाक बंगला, HCL, मउभण्डार, घाटशिला, समय: अपराह्न 03:00 बजे से- अपराह्न 04:00 बजे तक
उपरोक्त दूरभाष संख्या पर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक दी जा सकती है।
सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में की बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!