सभी उपक्रमों में मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश
सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू ) की कोल्हान कमिटी की ओर से, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के मजदूरों-कर्मचारी साथियों से आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 25 मई को अवश्य मतदान करने की अपील की गई है। सीटू, कोल्हान कमेटी के महासचिव बिश्वजीत देब ने कहा, “लोकसभा में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डालना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक नागरिक के रूप में हमारी प्रमुख जिम्मेदारी भी है।”
उन्होंने कहा कि संशोधित ‘लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951’ की धारा 135 B के अनुसार लोक सभा या विधान सभा के चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति जो किसी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत है और मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश पाने के पात्र हैं ; कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला नियोक्ता या प्रबंधक को दंडित किया जा सकता है।
श्री देब ने कहा, “जहां तक प्रतिनिधि चुनने की बात है यह व्यक्तिगत निर्णय के अनुसार होना चाहिए, लेकिन मजदूर और कर्मचारी होने के नाते चयन के मानदंडों के रूप में हमें अपने मुद्दों और मांगों के प्रति संबंधित पार्टी एवं प्रत्याशियों की रुख एवं रवैया याद रखना चाहिए।
केंद्र में मोदी शासन के पिछले 10 वर्षों के दौरान हमें सरकार का नीतियों के हमलों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है।”
स्थायी नौकरियों में भारी कमी
शिक्षित युवाओं में अभूतपूर्व बेरोजगारी, छोटे और मझोले उद्योग बंद होने से करोड़ों नौकरियों का खात्मा, स्थायी नौकरियों में भारी कमी, ठेकेदारीकरण,कैजुअलाइजेशन,आउटसोर्सिंग,अनुबंध रोजगार, फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट ,अग्निवीर, गिग एंप्लॉयमेंट में लगातार बढ़ोतरी , बदतर कामकाजी हालात, नौकरी सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा या कार्यस्थल अधिकारों का – बड़े पैमाने पर उल्लंघन, श्रमिकों के मौजूदा बुनियादी अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा लाभों से भी वंचित करते हुए उन्हें कार्यरत गुलाम जैसी स्थितियों में धकेलने की की नियत से 29 मौजूदा श्रम कानूनों को निरस्त करते हुए चार लेबर कोड के साथ मजदूर हित विरोधी पेंशन स्कीम को लाना, “श्रमेव जयते” के मुखौटे के पीछे मोदी शासन का असली चेहरा है।
मुनाफाखोरी को प्रोत्साहन देने के कारण…
सार्वजनिक क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत परिवहन सहित सार्वजनिक सेवाओं और देश के प्राकृतिक संसाधनों को विदेशी एकाधिकार सहित निजी कॉरपोरेट्स को सौंपा जा रहा है , अति अमीरों के बजाय आम लोगों पर कर लगाने और मुनाफाखोरी को प्रोत्साहन देने के कारण कमरतोड़ महँगाई घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। इस तरह एक तरफ केंद्र सरकार की नीतियां न केवल मजदूरों, किसानों और मेहनतकश लोगों के लिए, बल्कि देश के लिए भी विनाशकारी साबित हुईं।
केबल कंपनी खुलवाने में विफल
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इन मजदूर विरोधी रवैये के कारण 18वीं लोकसभा चुनाव में उन्हें जमशेदपुर की मेहनतकश जनता द्वारा उचित जवाब दिया जाना चाहिए , जैसा कि मजदूर वर्ग ने अतीत में भी सभी मजदूर विरोधी सरकारों के साथ किया था ।
जमशेदपुर के निवर्तमान सांसद जहां एक ओर केंद्र सरकार की इन सभी नीतियों का समर्थन करने में शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर वे घाटशिला में तांबा कारखाना और खदानें तथा जमशेदपुर के केबल कंपनी खुलवाने में विफल रहे। जहां तक वैकल्पिक उम्मीदवार चुनने का सवाल है, सीटू के कोल्हान कोमेटी की ओर से झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
सीटू व किसान सभा ने टाटानगर स्टेशन पर किया धरना-प्रदर्शन, रेलवे व बिजली क्षेत्र के निजीकरण का विरोध
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!