बीजेपी के नेता नारी सम्मान की बात करने के अधिकारी नहीं हैं -हेमंत सोरेन
बंदगांव- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को चक्रधरपुर विधानसभा अंतर्गत बंदगांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान चक्रधऱपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में सभा मे लोगों से मतदान करने के लिए अपील की।
विपक्ष की नीति है फूट डालो और राज करो
इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, ‘विपक्ष की नीति है फूट डालो और राज करो की है। हमारे ही कुछ भाई और गोतिया को उन्होंने अपनी ओर मिला लिया है औऱ अब वे हमारे समाज को बांटने की कोशिश में हैं।’ हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि असम के सीएम बिस्वा सरमा झारखंड में घूम रहे हैं। इनके ही राज्य में आदिवासियों को आज तक आदिवासी का दर्जा और आरक्षण नहीं मिला है।
मणिपुर में आदिवासी लड़की को निवस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया
उन्होंने कहा कि इनके बगल में ही मणिपुर में आदिवासी लड़की को निवस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया। मणिपुर जल रहा है। वहां आदिवासियों पर हिंसक हमले हो रहे हैं, लेकिन न असम के सीएम हिमंता ने आज तक न कुछ कहा, न इनके पीएम मोदी ने कुछ किया, दौरा करना तो दूर की बात है। सीएम ने कहा कि गुजरात में बिलकिस के आरोपियों को इन्होंने संरक्षण दिया। ये लोग नारी सम्मान की बात करने के अधिकारी नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों औऱ उनके जंगल का क्या हाल बना दिया !
सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी इनकी सरकार है, लेकिन देख लीजिये वहां आदिवासियों औऱ उनके जंगल का क्या हाल है। इनकी कारोबारी मित्रों द्वारा आदिवासियों को उनके ठिकाने से विस्थापित किया जा रहा है। जो नहीं विस्थापित हो रहे हैं उनको नक्सली बताकर जेल में डाल दिया जा रहा है। कहा कि इनको झारखंड के आदिवासियों से नहीं यहां की खनिज संपदा और संसाधनों से मोह है। झारखंड की खनिज संपदा को ये लोग अपने व्यापारी मित्रों को देना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि हमारा पहला ऐसा राज्य हैं, जिसने अपने कर्मचारियों को पेंशन देने की घोषणा की है।
हमारी अगली सरकार हर घर में एक लाख रुपए देगी -हेमंत
सीएम ने कहा कि इनके लिए कायदा-कानून नाम की कोई चीज नहीं है। चुनाव कराने आये सिपाहियों ने सिमडेगा में बाजार में रात को निकल कर फायरिंग की, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। वहीं उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान की राशि को दिसंबर से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। हमारी अगली सरकार हर घर में एक लाख रुपया देने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने बाकी की योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि जो बाहर के नेता गिद्ध की तरह यहां घूम रहे हैं, उनको यहां भगाने के लिए सुखऱाम उरांव को जिताना जरूरी है। इस मौके पर सांसद जोबा मांझी,विधायक सुखराम उरांव, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की, रामलाल मुंडा,दिनेश जेना, विजय सामड़, प्रितम बांकिरा, अंबार राय चौधरी,प्रेम मुंडरी,आलोक मुंडू, लखन हेम्ब्रम आदि मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!