लोकसभा चुनाव में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के सांसद प्रत्याशी जॉन मीरन मुंडा और मझगांव विधानसभा प्रत्याशी माधव चंद्र कुंकल को जिताने के लिए अंकुरा गोप ने कमर कस ली है
माधव चंद्र कुंकल को विधानसभा चुनाव तक के लिए दान स्वरूप स्कॉर्पियो गाड़ी एवं 10 हजार रुपया आर्थिक मदद दी
2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के सांसद प्रत्याशी जॉन मीरन मुंडा और मझगांव विधानसभा प्रत्याशी माधव चंद्र कुंकल को जिताने के लिए कुमारडूंगी प्रखंड के खड़बांध गांव के ग्रामीण एवं आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के कार्यकर्ता अंकुरा गोप के द्वारा मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल को विधानसभा चुनाव तक के लिए दान स्वरूप स्कॉर्पियो गाड़ी एवं 10 हजार रुपया आर्थिक मदद दी।
पूरा खड़बांध गांव आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के साथ-अंकुरा गोप
अंकुरा गोप ने कहा, “मैंने बहुत-सी राजनीतिक पार्टियों को देखा, लेकिन सभी चुनाव जीत जाने के बाद जनता से दूरी बना लेते हैं और 5 साल के बाद ही दर्शन देते हैं, लेकिन आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के नेता सीमित संसाधन के बावजूद हमेशा जनता की लड़ाई लड़ते हैं और जनता के लिए संघर्ष करते हैं। श्री गोप ने कहा कि नेता को जनता के बीच जाने के लिए दिक्कत न हो, इसलिए स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट स्वरूप मदद की. पूरा खड़बांध गांव आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के साथ है।
तमाम राजनीति पार्टी के लोगों ने आदिवासी के नाम पर राजनीति जरूर की, मगर…-जॉन मीरन मुंडा
जॉन मीरन मुंडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 76 सालों के बाद और अलग झारखंड बने 23 सालों में भाजपा, कांग्रेस, जे०एम०एम जैसी तमाम राजनीति पार्टी के लोगों ने आदिवासी के नाम पर राजनीति जरूर की, मगर आदिवासियों के ऊपर हो रहे शोषण, अत्याचार, पलायन, विस्थापन जैसे मुद्दों पर कभी लड़ाई नहीं लड़ी। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी कमजोरों की लड़ाई को पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रही है और जनता की आवाज को आने वाले सांसद चुनाव में मजबूती के साथ रखने का काम करेगी।
हमेशा जनता के दु:ख-सुख में खड़ा रहने का वादा-माधव चंद्र कुंकल
मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को स्कॉर्पियो भेंट करने के लिए धन्यवाद कहा और हमेशा दु:ख-सुख में खड़ा रहने का वादा किया और ग्रामीणों से मिलकर राजनीतिक बदलाव की लड़ाई को लड़ने की अपील की। जगनाथपुर के जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने ग्रामीणों से कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है, लेकिन सही राजनीतिक नेतृत्व के अभाव के कारण तमाम पार्टी के लोगों ने आदिवासियों को लूटने का काम किया है। आने वाले चुनाव आदिवासी किसान मजदूर पार्टी पूरी मजबूती के साथ सांसद और विधानसभा चुनाव को लड़ेगी।
मौके पर नरसिंह पूर्ति, चुंबरु पिंगुवा, तुलसी पिंगुवा, रमेश बेहरा, मथुरा गोप, श्याम पिंगुवा, अंकुरा पिंगुवा, गोपाल पिंगुवा, जयमनी पूर्ति, सागर पिंगुवा, बाटे पिंगुवा, दुर्गा पिंगुवा आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर: कैट परीक्षा 26 नवंबर को, झारखंड के चार शहरों में बनाया जायेगा सेंटर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!