
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नज़र इस पर है, कि किस राज्य में कौन बनाएगा सरकार ? इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक ढंग से पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
मतगणना के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन
इन सबके बीच कोरोना को नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता है। इसकी तीसरी लहर भले ही गुजर गई हो, लेकिन मतगणना के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। चुनाव होने से पहले ही चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी थी। चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकता है।
वोटों की गिनती के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का का होगा अनुपालन
आयोग ने लंबे समय तक राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को रैली, रोड शो और जनसभाएं करने की इजाजत नहीं दी थी। फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आ गई है, लेकिन वोटों की गिनती के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए आयोग सख्त है। आयोग के निर्देशों के पालन के लिए जिला प्रशासनों ने तैयारी कर ली है।
मतगणना के दौरान होगी यह व्यवस्था
मतदान स्थल पर एंट्री के लिए थर्मल स्कैनर लगे होंगे, सेनिटाइजर भी एंट्री गेट पर ही रहेगा, बगैर मास्क किसी को भी अंदर घुसने की इजाजत नहीं होगी और लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
यूपी की इन जगहों में विजय जुलूस पर रोक
उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में हुआ है। कोरोना गाइडलाइन के तहत हुए इस चुनाव में प्रशासन की सख्ती के कारण नेताओं का जश्न फीका पड़ सकता है। कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने मतगणना के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
क़ानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
गाजियाबाद जिला मजिस्ट्रेट आर के सिंह के अनुसार मतगणना आजाद मंडी सेंटर में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी तरह के विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि किसी भी विजयी प्रत्याशी को जूलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड
राज्य की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अनुसार राजनीतिक दलों की रैलियों पर रोक है। यह प्रतिबंध 10 मार्च यानी कल मतगणना वाले दिन तक जारी रहेगा। मतगणना स्थल पर संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सैनिटाइजर जैसे तय मानक लागू किए जाएंगे।
क्या होगा पंजाब में ?
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव हुए थे। मतगणना को लेकर राज्य चुनाव विभाग की ओर से सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य चुनाव विभाग ने मतगणना के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मतों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र पर दो हॉल की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों का एक-दूसरे से कम संपर्क हो सके।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!