जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी एक बड़ी खबर सामने आई है. जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति डॉ. प्रो. अंजिला गुप्ता ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। रांची में औपचारिक तौर पर पदभार संभालने के बाद शाम को कुलपति सीधे जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टूपुर स्थित कॉलेज परिसर पहुंचीं। कॉलेज परिसर में छात्राओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार नई कुलपति का स्वागत किया। यहां प्राचार्य कक्ष रहे ऑफिस में पहले से कुलपति का नेमप्लेट लगा दिया जा चुका था। फिलहाल, कुलपति उसी कार्यालय से काम करेंगी। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुलपति ने अपनी रणनीति व भावी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विमेंस यूनिवर्सिटी ढांचागत विकास और मानव संसाधान की कमी पूरी करने को नियुक्तियां उनकी पहली प्राथमिकता है।
नए कुलपति ने संभाला पदभार
इसके अलावा यूनिवर्सिटी में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन करना भी उनकी प्राथमिकता है, ताकि छात्राओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके लिए विवि के सभी विभाग में प्लेसमेंट समन्वयक बनाए जाएंगे और एक विवि का सेंट्रल प्लेसमेंट समन्वयक होगा, जिसपर विवि की छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने को प्रयास करने की जिम्मेदारी होगी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास छात्राओं को झारखंड में ही रोजगार दिलाने की होगी, क्योंकि यहां बहुत संभावनाएं हैं। विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति ने इस क्रम में कुलपतियों पर अक्सर लगने वाले आरोपों से निपटने की रणनीति पर पूछने पर कहा कि जब कोई सक्रिय होकर काम करता है तो आरोप लगते ही हैं।
आरोपों से मुक्त रहना है तो कुछ मत कीजिए। कुलपति ने कहा कि अब चीजें काफी पारदर्शी हो गईं हैं। ऐसे में कोई भी आरोप टिक नहीं पाता। पहले दिन कुलपति ने विमेंस कॉलेज के प्राचार्य समेत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचय मुलाकात की। इस तरह से जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति ने अपने विचार साँझा किए. उन्होंने बुधवार से अपना पदभार संभाल लिया है. लगता है कि प्रथम कुलपति डॉ. प्रो. अंजिला गुप्ता अब अपने प्रयासों से जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और बेहतर बना देंगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!