वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल आरयूएएआर-22 आयोजन के निमित्त बैठक
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल आरयूएएआर-22 आयोजन के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। आगामी 5 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 दिवस तक आयोजित बैक टू स्कूल अभियान का मुख्य उद्देश्य 6-18 आयु वर्ग के सभी नामांकित, अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विद्यालय से जोड़ते हुए विद्यालयों में बच्चों का ठहराव एवं नामांकन सुनिश्चित किया जा सके। उक्त अभियान का संचालन क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि, मानकी-मुंडा, विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम शिक्षा समिति, शिक्षक के सम्मिलित प्रयास से सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठक 7 अप्रैल को
बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 7 अप्रैल को प्रखंड स्तर पर बीडीओ सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, पीआरआई के प्रतिनिधि के समन्वय में बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिसमें अभियान के सफलीकरण हेतु बेहतर रणनीति बनाने, ई विद्या वाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति तथा विद्यालयों के रंग-रोगन, रखरखाव, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था बहाल करने से संबंधित नीतियों पर प्रमुख रूप से कार्य किया जाए।
ई विद्या वाहिनी
बैठक में निर्देशित किया गया कि प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से प्रारंभिक स्तर तत्पश्चात माध्यमिक स्तर में नामांकन एवं विद्यालयों में बच्चों के ठहराव के लिए निकटवर्ती विद्यालयों से तथा आंगनवाड़ी केंद्रों से समन्वय बनाया जाए, ताकि क्षेत्र अंतर्गत सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा सके। इसके अलावा सभी बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज एवं इसका नियमित अनुश्रवण और विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों व कोरोनावायरस से प्रभावित बच्चों को डहर ऐप के माध्यम से चिन्हित कर इन सभी का नामांकन भी सुनिश्चित हो।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!