सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ख़ूब मस्ती की
आजसू छात्र संघ के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 11 अगस्त को यू.जी. ,पी.जी., इंटर के नूतन छात्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों छात्र / छात्राओं ने कार्यक्रम में मस्ती की। सुमधुर संगीत व नृत्य का कार्यक्रम किया गया। जहां संगीत में पूजा सिंह एवं राहुल सिन्हा ने समां बांध दिया, वहीं सरिता, रानी मिश्रा और लक्ष्मण के नृत्य ने सभी छात्रों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
…ताकि कॉलेज का माहौल खुशनुमा और पठान-पाठन के योग्य बने
प्रिंसिपल एवं जावेद इकबाल ने आजसू छात्र संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि कॉलेज का माहौल खुशनुमा और पठान-पाठन के योग्य बने। कार्यक्रम के दौरान छात्रों से सामान्य ज्ञान संबंधी सवाल भी किए गए और इनाम में छात्रों को चॉकलेट दिया गया और कार्यक्रम की शुरुआत में हेमंत पाठक ने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के इतिहास और झारखंड आंदोलन में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को संघ से जुड़ने का आह्वान किया।
इससे पहले सरस्वती माता और वीर शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक एवं जूलॉजी विभागाध्यक्ष जावेद इकबाल अंसारी और छात्र संघ के नेता हेमंत पाठक, दीपक पांडे, साहेब बागती, राजेश महतो, सिंटू सिंह, कामेश्वर प्रसाद , रंजन प्रमाणिक, मोंटी मंडल तथा राहुल पाठक ने माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दीपक पांडे, आजसू युवा मोर्चा के हेमंत पाठक युवा सह प्रभारी साहेब बागती, जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राजेश महतो, पूर्व सह सचिव सिंटू सिंह, मोंटी मंडल, रंजन प्रमाणिक, छात्र नेता राहुल पाठक, रानी मिश्रा,
सोनी कुमारी, मनीषा तंतुबाई, सिमरन मछुआ, आयशा सिद्धकी, मिस्टी भुइयां, सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, लक्ष्मण गोराई, राहुल सिंह, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
टांगराईन स्कूल में भूमिज वाद्य यंत्र एवं नृत्य संगीत प्रशिक्षण शिविर संपन्न
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!