विधायक ने प्रखंड की बहुप्रतीक्षित मांग एवं चुनावी वादा को पूरा किया
जीवन संकल्पना और विकल्पों से क्रियाशील होता है, जिसमें किसी को सफलता मिलती है किसी को असफलता। कहते हैं जिन्हें सफलता का हार पहनने को मिलता है, वह आलसी और बुजदिल नहीं होता, बल्कि उनमें साहस और दिलेरी के साथ-साथ अपार मनोबल होता है, उन्ही में से एक है पोटका के तेज तर्रार विधायक संजीव सरदार, जिन्होंने पोटका में डिग्री कॉलेज की सौगात देकर प्रखंड की उच्च शिक्षा में अलख जगाने के साथ-साथ प्रखंड की बहुप्रतीक्षित मांग एवं चुनावी वादा को पूरा किया।
9 जून 2013 को सर्वसम्मति से पोटका डिग्री कॉलेज स्थापना का संकल्प लिया गया था
विदित हो कि बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि 9 जून 2013 को पोटका में डिग्री कॉलेज स्थापना की संकल्प यहां के शिक्षा प्रेमियों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने पोटका जैसे वृहद प्रखंड में उच्च शिक्षा की कमी को देखते हुए रामगढ़ आश्रम हाता में सेवानिवृत शिक्षक शंकर चंद्र गोप की अध्यक्षता में आमसभा में ठोस प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से पोटका डिग्री कॉलेज स्थापना का संकल्प लिया था। उसी समय शिक्षा प्रेमियों की एक कमेटी बनी थी, जिनके संरक्षक पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा एवं सलाहकार समिति की सदस्य तत्कालीन विधायक मेनका सरदार थी, मगर तत्कालीन रघुवर सरकार एवं विधायक मेनका सरदार की उदासीनता के कारण लोगों की आकांक्षा पूरी हो न सकी ।
तत्कालीन विधायक के निष्क्रियता एवं ग्राम सभा की उदासीनता के कारण प्रस्ताव धाराशाई हो गया
शिक्षा प्रेमियों की कमेटी ने सर्वप्रथम तेंतला में डिग्री कॉलेज स्थापना का प्रस्ताव रखा। ग्राम सभा द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बावजूद कुछ ग्रामीण के विरोध में वहां डिग्री कॉलेज स्थापना नहीं हो सकी। बाद में कमिटी द्वारा खैरपाल का प्रस्ताव रखा, जिसमें भी विरोध का सामना करना पड़ा. उसके बाद पोटका के खड़ियासाई में डिग्री कॉलेज स्थापना की बात आई। ग्राम सभा में पारित हुआ , लेकिन तत्कालीन विधायक के निष्क्रियता एवं ग्राम सभा की उदासीनता के कारण प्रस्ताव धाराशाई हो गया। उसके बाद विद्या निकेतन उच्च विद्यालय, हल्दी पोखर में डिग्री कॉलेज स्थापना की बात आई।
संजीव सरदार के विधायक बनने के बाद उनकी सक्रियता में मांग जोर पकड़ी
पोटका विधानसभा में संजीव सरदार के विधायक बनने के बाद उनकी सक्रियता में मांग जोर पकड़ी. कमेटी ने सारे दस्तावेज के साथ विधायक से संपर्क किया एवं विधायक संजीव सरदार ने जोरदार तरीके से इस मुद्दा को विधानसभा में उठाया. आनंद-फानन में जांच कमेटी स्थल निरीक्षण के लिए आई एवं पोटका के खड़ीयासाई तथा विद्या निकेतन उच्च विद्यालय, हल्दिपोखोर का निरीक्षण किया। अंत में पोटका प्रखंड अंतर्गत खड़ियासाई में विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से डिग्री कॉलेज बनने का रास्ता साफ हुआ, जिससे प्रखंड के शिक्षा प्रेमियों में खुशी एवं उल्लास का माहौल है।
मार्च के महीने में जमशेदपुर में गर्मी ज़ोरो पर, झारखंड में बोकारो के बाद सबसे गर्म है जमशेदपुर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!