
जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे शनिवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं के द्वारा कानूनी सहायता शिविर 2022 (लीगल ऐड कैंप) का आयोजन पोखरी के गांव में किया गया। इस कार्यक्रम में महिला समिति की सचिव और नव निर्वाचित मुखिया एवं सुबोध गोड मौजूद थे। और इस कार्यक्रम में एलएलबी के प्रथम वर्ष, दुतीय वर्ष और तृत्य वर्ष के छात्र ने नुक्कड़ नाटक कर लोगो को कानून की जानकारी दी और एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र उमेद इम्तियाज, सद्दाम हुसैन, कमल देव, जयशंकर और सत्यप्रकाश हेमब्रूम ने इस कार्यक्रम में कानूनी के संबंध में जानकारी दी।
आज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो नहीं जानते कि किस काम के लिए क्या कानून बनाए गए है. इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह एवं डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर आचार्य ऋषि रंजन वहां मौजूद थे। कार्यक्रम के संचालक असिस्टेंट प्रोफेसर राजू कुमार भगत, असिस्टेंट प्रोफेसर एकता प्रियदर्शनी शरण, अस्सिटेंट प्रोफेसर अनमोल आनंद ने किया था। साथ ही लॉ डिपार्टमेंट की कोमल गुप्ता और सोनिया सुमन भी मौजूद थी। इस तरह के कार्यकर्म हर छोटी छोटी गाँव में किया जाना चाहिए. ताकि लोगों को कानून के बारे में जानकारी हो. लोगों के पास हर चीज की जानकारी होना चाहिए. तभी तो वो लोग कुछ गलत होने पर आवाज उठा सके.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!