28 सितंबर राज्यपाल के समक्ष विशाल छात्र प्रदर्शन और नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्र संगठन- एआईडीएसओ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
आज ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) घाटशिला लोकल कमिटी की ओर से 28 सितंबर को राज्यपाल के समक्ष छात्रों का विशाल छात्र प्रदर्शन और अखिल भारतीय कमिटी के आह्वान पर शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत आज घाटशिला कॉलेज घाटशिला में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
घाटशिला लोकल कमिटी के सचिव किशोर कुमार पाल ने कहा
इस देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान को 1 मई (अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस) से लेकर 28 सितंबर (भगत सिंह जयंती) तक 150 दिनों तक निरंतर चलाया जाएगा जिसमें एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र पर एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर
लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेते हुए संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छात्रों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों से सैकड़ों हस्ताक्षर दर्ज करवाये। हस्ताक्षर ज्ञापन में शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, फीसवृद्धि वापस लेने, पाठ्यक्रमों में मनमाना संशोधन बंद करने, पाठ्यसामग्री सस्ता करने जैसे अन्य प्रमुख मांगें की गई है*।
मांगें -(1) नई शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह से वापस लो।
(2) हर स्तर पर की गई फीस वृद्धि वापस लो।
(3) कॉपी – किताब सहित अन्य शैक्षणिक सामग्रियों के दाम कम करो।
(4) शिक्षा पर केंद्रीय बजट का 10% व राज्य बजट का 30% हिस्सा खर्च करो।
(5) सभी स्कूल – कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करो।
(6) स्कूल कॉम्पलेक्स के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति वापस लो व सरकारी स्कूलों को विकसित करो।
(7) सामान्य शिक्षा में सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करो।
(8) नवजागरण काल व आजादी आंदोलन के मनीषियों, क्रांतिकारियों, साहित्यकारों व विचारको के जीवन चरित्र को मिटाकर इतिहास का पुनर्लेखन और पाठ्यक्रमों में मनमाने ढंग से परिवर्तन पर रोक लगाओ।
(9) विश्वविद्यालयों सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता पर हमले बंद करो तथा विकास के लिए पर्याप्त फण्ड उपलब्ध कराओ। शोध व अनुसंधानों को किसी भी तरह के आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से दूर रखो।
(10) क्लासरूम शिक्षण की जगह भेदभावपूर्ण ऑनलाइन शिक्षण को लागू करना बंद करो।
*इस कार्यक्रम के मौके पर छात्र संगठन- एआईडीएसओ के राज्य कोषाध्यक्ष श्यामल मांझी , जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता ,अध्यक्ष दीपक कुमार साव ,कार्यालय सचिव शुभम कुमार झा ,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, राहुल प्रसाद, श्यामल, काकुली ,मुकुलिका, फरहान सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे*
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!