सामूहिक प्रयास से ही अनामांकित बच्चों को विद्यालय में वापस लाया जा सकता है -उपायुक्त
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा टाउन हॉल, सरायकेला सभागार में जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2024 (Back to School Campign) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, निदेशक (डी.आर.डी.ए,) विधायक प्रतिनिधि (सरायकेला विधानसभा) सनद कुमार आचार्य, विधायक प्रतिनिधि (खरसवां विधानसभा) मांझी राम महतो एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पूर्व मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा रूआर 2024 के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों में जाकर रूआर 2024 से संबंधित व्यापक प्रचार प्रचार करेगा।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा के द्वारा स्वागत भाषण एवं स्कूल रूआर 2024 से संबंधित जानकारी दी गई। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा स्कूल रूआर से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया गया एवं बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चो को पुनः विद्यालय में वापस लाना है एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक के प्रति बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करना है -डीसी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कर विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को विद्यालय लाने हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। सभी के सामूहिक प्रयास से ही अनामांकित तथा क्षितिज बच्चों को विद्यालय में वापस लाया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक के प्रति बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करना है, जिसके साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः विद्यालय में जोड़ने तथा ऐसे बच्चे, जिनका नामांकन विद्यालय में हुआ है, परन्तु वे विद्यालय नहीं आते, उन्हें विद्यालय की महत्ता की जानकारी देते हुए उनकी विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
सबसे अधिक ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर सूची प्रदान करने वाले प्राधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि या मीडिया प्रतिनिधि को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम सभी के प्रयास से सफल किया जा सकता है, जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग अपेक्षित है। उपायुक्त ने कहा कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सबसे अधिक ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर सूची प्रदान करने वाले प्राधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि या मीडिया प्रतिनिधि को सम्मानित किया जायेगा।
अभियान में सबकी सहभागिता आवश्यक -सोनाराम बोदरा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि अभियान में सबकी सहभागिता आवश्यक है, शिक्षा के उत्थान, समाज के विकास में सबकी जिम्मेदारी है। जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने आस पास के ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित कर सूचित करें, ताकि उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से जागरूक कार्यक्रम, सेमिनार आयोजित कर लोगों को जागरूक करें, ताकि बच्चों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी जागरूक किया जा सके।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!