
गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिलकर जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि दी गई
प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है
आदिबासि कुड़मि समाज द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो की अगुवाई में आज 31 मई को सरायकेला-खरसावाँ जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिलकर जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि दी गई। विदित हो कि वर्तमान में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत झारखण्ड सरकार की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। राज्य सरकार के नियमानुसार न्यूनतम 50 की भाषा संख्या वाले छात्रों पर संबंधित स्कूल में एक माचेत/मास्टर की नियुक्ति की जायेगी।
कुड़मि समुदाय की मातृभाषा कुड़मालि है
देखा जा रहा है कि प्रखंड के कुड़मि बहुल गाँवों के अधिकांश स्कूलों में बाँग्ला या अन्य भाषा को भरकर दिया जा रहा है। ऐसे में इन स्कूलों में बच्चों को बांग्ला के शिक्षक और बांग्ला लिपि में पढ़ना बाध्यता हो जायेगी, जबकि कुड़मि समुदाय की मातृभाषा कुड़मालि है और इसकी पढ़ाई देवनागरी लिपि में होती है, जिसे बच्चे आसानी से पढ़ और समझ पाते हैं। कुड़मालि भाषा की पढ़ाई शुरू होने से मातृभाषा के साथ उससे जुड़ी संस्कृति का संरक्षण भी संभव हो सकेगा।
थोपी गई भाषा को स्वीकार करने का मतलब अपने ही अस्तित्व को संकट में डालना -प्रसेनजीत महतो
ज्ञापन के माध्यम से प्रत्येक स्कूल में त्रुटियों को सुधार कर कुड़मि समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए कुड़मालि भाषा को दर्ज करने का निवेदन किया गया है। केंद्रीय अध्यक्ष ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यथाशीघ्र अपने-अपने गाँव के स्कूल में जाकर अपने स्तर से भी भूल सुधार कराने का प्रयास करें और हर हाल में अपनी मातृभाषा कुड़मालि को ही दर्ज करायें। क्योंकि थोपी गई भाषा को स्वीकार करने का मतलब अपने ही अस्तित्व को संकट में डालना है।
मौके पर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नं० 2 के वार्ड सदस्य अभिजीत महतो, तपन महतो, लकखिपदो महतो आदि शामिल थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!