शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण झारखंड के तकरीबन 2500 बच्चों का प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं किया गया
सरायकेला विधानसभा अंतर्गत कई सरकारी उच्च विद्यालय के 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो रही है, परन्तु सरकार व शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण झारखंड के तकरीबन 2500 बच्चों का प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं किया गया, जिसकी वजह से इनका भविष्य अधर में लटक गया। राजनगर व सरायकेला प्रखंड के अविभावकों ने छः दिन पहले आम आदमी पार्टी की सरायकेला विधानसभा अध्यक्षा सावित्री मार्डी से मदद मांगी। श्रीमती मार्डी ने उन पीड़ित विद्यार्थियों के मसले को DC, SDO, DEO व अन्य के संज्ञान में दिया, परन्तु कोई कारवाई नहीं समाधान नहीं हुआ।
सैकड़ों ग्रामीणों ने टाटा-चाईबासा एन.एच. जाम कर दिया जिसके कारण यातायात 2 घंटे तक बाधित रही
तत्पश्चात सरायकेला के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने कोल्हान के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार डेनियल से संपर्क किया तथा उनसे हस्तक्षेप करने को कहा। इस बीच कल सैकड़ों ग्रामीणों ने टाटा-चाईबासा एन.एच. जाम कर दिया जिसके कारण यातायात 2 घंटे तक बाधित रही। प्रशासनिक सेवा के तमाम बड़े पदाधिकारी CO, SDO, BDO, थाना प्रभारी मौके पर उपस्थित रहे, परन्तु विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने परीक्षा प्रवेश-पत्र दिलवाने की मांग पर अड़े रहे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष डेनियल, सरायकेला विधानसभा अध्यक्षा सावित्री मार्डी, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास राज, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमनदीप सिंह व अन्य ने सी.ओ. की मदद से पीड़ित विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिलवाया, साथ ही स्कूल की प्राचार्या को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करवाया।
अंततः धरना-प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सभी मांगें मानी गई
इस दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता यास्मिन लाल को राँची स्थित जैक कार्यालय में मोर्चा सम्भाला व उनकी बातचीत जिला प्रशासन से करवाई। अंततः धरना-प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सभी मांगें मानी गई, तथा जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा लिखित में उन विद्यार्थियों को परीक्षा देने का प्रबंध किया गया। आंदोलनकारियों की मांग पर स्कूल प्राचार्या का निलंबन-पत्र भी तत्काल जारी कर उन्हें दिखाया गया। आम आदमी पार्टी के सक्रिय योगदान से ना सिर्फ़ राजनगर के, बल्कि प्रदेश के तकरीबन 2500 विद्यार्थियों को भी एक वर्ष नहीं गंवाना पड़ेगा। इस सत्याग्रह का परिणाम प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को मिलना तय हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आप पार्टी के सकारात्मक योगदान की सराहना की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!