जिलांतर्गत “स्कूल रूआर 2022-बैक टू स्कूल” कैंपेन के आयोजन व सफल संचालन हेतु उपायुक्त ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
इस 30 दिवसीय अभियान के माध्यम से जिले के सभी बच्चों को पुनः विद्यालयों में वापस लाना एवं विद्यालयों में उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखना इस 30 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य है
बच्चों को पुनः विद्यालय में वापस लाना सबकी ज़िम्मेदारी
वैश्विक महामारी कोविड-19 का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है तथा लंबे अंतराल के बाद प्राथमिक विद्यालय 04 फरवरी 2022 से खुल गए हैं। सभी बच्चों को पुनः विद्यालय में वापस लाना एवं उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। 05-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
उपायुक्त ने सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए विद्यालत स्तर पर एक अभियान “स्कूल रूआर, 2022”- बैक टू स्कूल कैम्पेन कार्यक्रम चलाने की परिकल्पना की गई है। उक्त के आलोक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस अभियान का पूरे जिलांतर्गत आयोजन एवं सफल संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक आदि को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।
लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
इस अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि इस अभियान में विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किया जाएगा। बच्चों के लर्निंग लॉस के प्रति भी समुदाय को संवेदनशील बनाना होगा। माता-पिता/ अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के आपसी समन्वय से लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। “स्कूल रूआर, 2022” बैक टू स्कूल कैम्पेन कार्यक्रम की कुल अधि 30 दिनों की होगी, जो दिनांक 05 अप्रैल 2022 से 04 मई 2022 तक संचालित की जाएगी।
ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा करने का निर्देश
उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर दिनांक 07 अप्रैल से जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बी.आर.पी/ सी.आर.पी., गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पी.आर.आई. के प्रतिनिधियों की बैठक कर ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
प्रखंड स्तर पर बच्चों के उच्च कक्षाओं में ट्रांजिशन की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। इस हेतु सभी प्राथमिक विद्यालयों का मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों के साथ मैपिंग करने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है, ताकि कक्षा 05 के बच्चे कक्षा 06 में, कक्षा 08 के बच्चे कक्षा 09 में एवं कक्षा 10 के बच्चे कक्षा 11 में छीजित न हो।
आंगनवाड़ी केंद्रों एवं निकटतम विद्यालयों के बीच विभागीय समन्वय स्थापित किया जाय-उपायुक्त
उपायुक्त ने विद्यालय के बाहर रहने वाले बच्चों (आऊट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन), अप्रवासी परिवार के बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, कोरोना प्रभावित बच्चे आदि को “डहर ऐप” के माध्यम से चिन्हित कर उनका नामांकन सुनिश्चित करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों एवं निकटतम विद्यालयों के बीच विभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु पहल किए जाने पर विशेष बल दिया है।
प्रखंड स्तर के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कम से कम 02 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से भ्रमण हो
उपायुक्त ने विद्यालय स्तर पर आयोजित “स्कूल राऊर, 2022” के आयोजन हेतु प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम में सहायता की रूपरेखा तैयार कर प्रखंड एवं संकुल स्तर के कर्मियों को शामिल करते हुए उनकी जिम्मेवारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला/ अनुमंडल/ प्रखंड स्तर के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कम से कम 02 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर इस अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पश्चिमी सिंहभूम: जिले में 30 दिनी बैक टू स्कूल अभियान 5 अप्रैल से
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!