जिला स्तरीय टीम में कुल 25 नामित किए गए थे
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, एससीएफ प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आज 26 फरवरी को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय परामर्श समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में NEP 2020 में निहित थीम पर शिक्षकों द्वारा किए गए विशेष कार्य वाले शिक्षकों को चिन्हित जिला स्तरीय टीम में शिक्षक, अभिभावक, एसएमसी अध्यक्ष, आंगनबाड़ी सेविका, प्रौढ़ शिक्षित नवसाक्षर विद्यालय एवं कालेज के छात्र-छात्राओं शिक्षाविद कुल 25 को नामित किया गया था।
बैठक में बिंदुवार एजेंडा पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति करते हुए सभी सदस्यों के साथ बिंदुवार विचार-विमर्श किया गया एवं विभिन्न सदस्यों के द्वारा अपने अपने सुझावों को साझा किया गया।
प्रखंड स्तर पर भी उप समिति टीम का गठन करने का आया सुझाव
उपरोक्त करिकुलम फ्रेमवर्क पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उक्त कार्य हेतु प्रत्येक प्रखंड स्तर पर भी उप समिति टीम का गठन करने का सुझाव विभिन्न सदस्यों के द्वारा दिया गया ताकि जिला स्तरीय टीम के द्वारा संबंधित कार्यक्रम को धरातल पर सही तरीके से उतारा जा सके एवं एससीएफ द्वारा निर्धारित अधिगम के क्षेत्रों पर विभिन्न स्तर से फीडबैक प्राप्त कर एक समेकित रूपरेखा तैयार किया जा सके।
उपस्थिति
उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार, शिक्षाविद समाज सेवी जलेश कवि,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक तरुण कुमार सिंह, शिक्षक संभू कुमार,मनजीत कौर, संगीत, पंकज कुमार, सुधांशु कुमार मंडल, अंबिका प्रधान, मिठाईलाल यादव, नितिन कुमार सिन्हा, एसएमडीसी के अध्यक्ष सरिता बोदरा, उदय चंद्र हेंब्रम, छात्रों में विवेक पणिहारी, निशा मुंडा, निहाल महतो, अमित कुमार विश्वकर्मा सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं जिला कार्यालय के सिद्धेश्वर झा, सुभाष हेंब्रम, अमर प्रकाश डूडी, राजीव कुमार, संतोना जैना, मार्था टोपनो, नजीर अहमद आदि बैठक में शामिल हुए।
Also read-Bihar : इस बार धूमधाम से मनेगा बिहार दिवस ,शिक्षा विभाग होगा आयोजक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!